Editor: Vinod Arya | 94244 37885

बाइक गिरी खाई में , घायलों को108 एम्बुलेंस ने पहुचाया हॉस्पिटल

बाइक गिरी खाई में , घायलों को108 एम्बुलेंस ने पहुचाया हॉस्पिटल

सागर। खुराई से पठारी रोड पर  ईट भट्टा के पास  मोटरसाइकिल सबार  धनसिंग पिता कुंदन लाल पटेल 35 साल निवासी बागची की गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।  जिस से मोटरसाइकिल सबार को  गंभीर चोट आई है मोटरसाइकिल पूरी तरह से खराब हो गई ।
इसकी सूचना मिलने पर खुराई 108 एम्बुलेंस के पायलट मनोज राय डॉ जितेंद्र राय घटना स्थल पर पुहचे। और घायल को  प्राथमिक उपचार कर सिविल हॉस्पिटल खुराई मे भर्ती कराया। जहा उस की हालत गंभीर बनी हुई है।
108 एम्बुलेंस के पायलट मनोज राय डॉ जितेंद्र राय ने ईमान दारी का परिचय देते हुए परिवार के चाचा सेवाराम को 300 रुपये और एक क़ीमती मोबाईल दिया। 
.
Share:

1 comments:

Archive