T20 सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट: टीकमगढ़ और दमोह, सागर डिस्ट्रिक्ट और शेष सागर डिवीजन के बीच सेमीफाइनल शुक्रवार को


T20 सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट:  टीकमगढ़ और दमोह,  सागर डिस्ट्रिक्ट और शेष सागर डिवीजन के बीच सेमीफाइनल शुक्रवार को


सागर। सागर डिविजन क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में आज दिनांक 12 नवंबर से प्रारंभ हुई सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट T20 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मुकाबले मे  सागर में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाए जिसमें सागर सोलंकी ने 39 रनों का योगदान दिया पन्ना के लिए निलेश जाधव ने तीन और आशीष खरे ने दो विकेट लिए इसके बाद 20 ओवरों में 123 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी पन्ना की टीम 20 ओवर में 93 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और यह मैच सागर डिस्ट्रिक्ट में 29 रनों से जीत लिया पन्ना के लिए मौसम अली ने सर्वाधिक 20 रन बनाए। सागर डिस्ट्रिक्ट की ओर से विनीत रावत ने 4 ओवर में मात्र 14 रन देकर तीन खिलाड़ियों को आउट किया एवं फतेह खान ने   4 ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट लिए ।सागर डिस्ट्रिक्ट के विनीत रावत को मैन ऑफ द मैच चुना गया ।इसके बाद खेले गए दूसरे मुकाबले में छतरपुर में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाए टीकमगढ़ के लिए भूपेंद्र राजपूत और देवेश कारपेंटर ने दो-दो विकेट लिए। इसके बाद 20 ओवरों में 126 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीकमगढ़ की टीम 19.2 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाकर यह मैच 5 विकेट से जीत लिया ।टीकमगढ़ के लिए भूपेंद्र राजपूत ने 2 विकेट लेने के अलावा 31 रनों की पारी खेली एवं आदिल खान ने नाबाद 24 रन  बनाए। छतरपुर की ओर से प्रहलाद रैकवार और गौरव सिंह ने दो-दो विकेट लिए। टीकमगढ़ के भूपेंद्र राजपूत को मैन ऑफ दी मैच चुना गया। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


कोरोना महामारी के बाद प्रारंभ हुए इस सत्र में सागर डिवीजन के आजीवन सदस्य रहे पूर्व रणजी खिलाड़ी श्री असद उल्लाह खान को श्रद्धांजलि देते हुए सागर डिवीजन में इस सत्र की शुरुआत की श्री असद उल्लाह खान का 2 अप्रैल 2020 को दुखद निधन हो गया था अतः इस पत्र को शुरू करने से पहले उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी गई जिसमें दोनों टीमों के खिलाड़ी अंपायर स्कोरर और सभी स्टाफ मौजूद रहे कल सुबह 9:00 बजे से टीकमगढ़ और दमोह के मध्य पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा जबकि दोपहर 1:00 बजे से सागर डिस्ट्रिक्ट और शेष सागर डिवीजन के मध्य दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive