लोक नृत्य मोनिया पर नाचते गाते नजर आए लोक निर्माण मन्त्री गोपाल भार्गव
सागर। बुन्देलखण्ड अंचल में दीवाली के एक महीने तक पूरे कार्तिक माह में लोकनृत्यों की धूम रहती है। सागर जिले के रहली में दीवाली महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस गरिमामय कार्यक्रम में बुंदेलखंड एवं आसपास के अंचलो में बेहद प्रसिद्ध लोक नृत्य "मोनिया" का वृहद समागम हुआ। इस कार्यक्रम में स्थानीय विधायक व मध्यप्रदेश शासन के लोक निर्माण एवं कुटीर ग्रामोद्योग विभाग के मंत्री श गोपाल भार्गव मुख्य अतिथि के रूप में सम्मलित हुए।
देखे : मन्त्री गोपाल भार्गव का नाचते हुए वीडियो
इस आयोजन में नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में टीमों ने हिस्सा लेकर बहुत ही उत्साह के साथ और परंपरागत रूप से नृत्य के माध्यम से लोगों को आनंदित किया।
कार्यक्रम में मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने स्वयं दिवारी गीत गाया और हाथ मे लाठी लेकर खूब थिरके। उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि मन्त्री सहित ज्यादातर लोग बिना मास्क के ही दिखे।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें