Editor: Vinod Arya | 94244 37885

छतरपुर में दलित की हत्या, कांग्रेस ने बनाई तीन सदस्यीय जाँच कमेटी

छतरपुर में दलित की हत्या, कांग्रेस ने बनाई  तीन सदस्यीय जाँच कमेटी 

★ एक सप्ताह में जाँच रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय को सौपने के निर्देश।

सागर। छतरपुर के थाना भगवा क्षेत्र अन्तर्गत दबंगो द्वारा की गई दलित परिवार के स्व.रखुआ अहिरवार की हत्या की घटना को म.प्र.कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं कांग्रेस अजा.विभाग के चैयरमेन श्री सुरेन्द्र चौधरी ने गम्भीरता से लेते हुये घटना की जाँच हेतु  म.प्र.कांग्रेस अजा.विभाग की ओर से  तीन सदस्सीय जाँच कमेटी गठित की है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


गठित जाँच कमेटी में (1) श्री मनोज त्रिवेदी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी छतरपुर ( 2) श्री पंकज अहिरवार प्रदेश उपाध्यक्ष म.प्र. कांग्रेस अजा.विभाग ( 3 ) श्री देवीदीन (कल्लन )अहिरवार कार्यकरी अध्यक्ष कांग्रेस अजा. विभाग बड़ा मलहरा को जाँच कमेटी में शामिल किया जाकर एक सप्ताह में सम्पूर्ण घटनाक्रम की जाँच रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय को भेजने के निर्देश जारी किए गये है।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive