गौ सेवा संघ के शताब्दी समारोह में सागर आएंगे आचार्य धर्मेन्द्र जी

 गौ सेवा संघ के शताब्दी समारोह में सागर आएंगे आचार्य धर्मेन्द्र जी

सागर। गौ सेवा संघ सागर की  प्रबंध कार्यकारिणी की बैेठक गौ सेवा संघ कार्यालय मोतीनगर थाने के पास सम्पन्न हुई  जिसमें सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि गौ सेवा संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने पर शताब्दी समारोह में गौ सेवा संघ के परम संरक्षक आचार्य धर्मेन्द्र जी महाराज की धर्मसभा दिनांक 21.11.2020 को रामबाग मंदिर  में आयोजित की जावेगी एवं 22 नवम्बर 20 को गौपाष्टमी का कार्यक्रम गो सेवा संघ  परिसर मोतीनगर थाने पास मनाया जावेगा ।  कार्यक्रम के उपरान्त सागर विधायक श्री शैलेन्द्र जेैन द्वारा प्रदत्त तीन लाख रूपये की राशि से गौ-विश्रामालय की बाउन्ड्री वाल का लोकार्पण किया जावेगा एवं 23 नवम्बर को सिलेरा गौशाला में बज्रांग वंदना का पाठ एवं गौ कथा एवं गौै के महत्व पर  आचार्य जी महाराज के प्रवचन होगें । 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



गौे सेवा संघ ने सर्व सहमति से निर्णय लिया कि सरस्वती शिक्षा समिति के सचिव ज्ञानचंद जैन के विरूद्ध न्यायालय मंे इस्तगासा पेश किया जावेगा । बैठक में गोै सेवा संघ के संरक्षक लालचंद घोषी उपस्थित रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता लोकनाथ मिश्र ने की  । बैठक में कमल पाहवा, अरविंद घोषी, रूपकिशोर अग्रवाल, एडवोकेट जगदेव सिंह ठाकुर, महेन्द्र गुप्ता, अनिल अवस्थी, प्रभात मिश्रा, एडवोकेट जितेन्द्र साहू, राजा ठाकुर उपस्थित रहे ।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive