Editor: Vinod Arya | 94244 37885

डॉ. गौर जयंती व संविधान दिवस पर समाज के प्रतिष्ठित जनों का सम्मान समारोह


डॉ. गौर जयंती व संविधान दिवस पर समाज के प्रतिष्ठित जनों का सम्मान समारोह
 


सागर ।  सागर विश्वविद्यालय के संस्थापक डॉ. हरिसिंह गौर की जयंती व संविधान दिवस के अवसर पर मकरोनिया स्थित डॉ .हरिसिंह गौर नगर  में  सागर विश्वविद्यालय से विभिन्न विधाओं से निकले समाज के प्रतिष्ठित जनों का सम्मान समारोह का आयोजन मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री श्री सुरेंद्र चौधरी के मुख्य आतिथ्य में किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत डॉ.सर हरिसिंह गौर व  संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्रों पर माल्यार्पण कर की गई।डॉ.गौर जयंती व संविधान दिवस के अवसर पर युवा नेता निर्वाण सिंह द्वारा आयोजित किये गए समाज के प्रतिष्ठित जनों के सम्मान समारोह  के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री श्री सुरेंद्र चौधरी ने डॉ. राजेंद्र यादव, मथुरा प्रसाद, शीतल प्रसाद, मनोज जैन, रत्नदीप जैन, बद्री प्रसाद भारद्वाज, पी.सी. शर्मा, डॉक्टर लखन पटेल, डॉक्टर ताम्रकार, सुरेश अहिरवार, नत्थू मासाब, मंगल प्रसाद आदि का फूल माला व  स्मृति भेंट कर सम्मान किया गया।कार्यक्रम का संचालन देवेंद्र कुर्मी ने किया व अन्त में आभार निर्माण सिंह ने माना।कार्यक्रम में मुख्य रूप से एडवोकेट राजेश दुबे, आरआर पाराशर, अशरफ खान, मनोज यादव,राजू डिस्क, एम,आई, खान, मनी सिंह गुरोन, अक्षय दुबे ,प्रितेश तिवारी, संजय रोहिदास, मुल्ले चौधरी , राजेश ठेकेदार,अबरार सौदागर,मोनू राजपूत, राजा बुंदेला, सन्दीप चौधरी, गोपाल तिवारी, धीरज खरे, रघुवीर वर्मा, महेश मयंक कटारे, शंकर दाऊ,गुड्डू रैकवार, प्रीतम दाऊ, राजेंद्र साहनी , दुर्गेश अहिरवार, ,राजू साहनी, केशव चौधरी  आदि मौजूद थे।



---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive