मल्टी टेलेंट हंट :विजेताओं को मिले पुरस्कार
सागर। अमितघारू एजुकेशन फाउण्डेशन के तत्वाधन में सागर के रविन्द्र भवन में मल्टी टेलेन्ट हंट का समापन समारोह 22 नवम्वर 2020 को आयोजित किया गया। आयोजन में प्रतिभागीयों के अलावा मुख्य अतीथि सागर के सम्मानीय विधायक शैलेन्द्र जैन उपस्थित रहें।
लगभग 3 माह से Online चल रहे मल्टी टेलेन्ट हंट कॉम्पीटिशन के विजेता रहे।इन्होने सिंगिंग, बाँसुरी, एक्टिंग एवं मिमिक्री में अन्य प्रतियोगियों को पीछे छोडकर प्रथम स्थान प्राप्त कर 25000/- रूपये नकद राशि का पुरूस्कार प्राप्त किया।
मल्टी टेलेन्ट हंट कॉम्पीटिशन के 8 प्रतिभागियों को उनके उत्क्रष्ट प्रदर्शन के आधार पर टाईटल (Award) प्रदान किए जिनके नाम इस प्रकार है
1 कु. बंशिका साहू -- Miss Dancing Diva Award
2 श्री सीमांत परदेशी रजक -- Dynamic personality Award
3 कु. प्रियंका दुबे -- Atitude Dancing Award
4 कु. रूची अहिरवार-- Cutie Pie Actress Award
5 कु. कनक श्रीवास्तव -- Most melodious singer
6 श्री राहुल दुबे -- Crazy dancer award
7 श्री अभिलाष चौबे -- One men show Award
8 कु. एश्वर्या दुवे -- Most Versatile Award
9 dq-dud JhokLro (Bhopal) & Most Melodious Singer Award
उपरोक्त के अलावा 10 अन्य प्रतिभागियों को मल्टी टेलैन्ट सर्च परीक्षा के अन्तर्गत सम्मानित किया गया जो इस प्रकार हैं-
नाम कक्षा
1 मिनी बाल्मीकि 5वी
2 नैनसी डागौर 6वी
3 अमर बाल्मीक 7वी
4 अमन घारू 8वी
5 उन्नति डागौर 9वी
6 क्रतिका चौहान 10वी
7 आकांक्षा खरे 11वी
8 शशांक बाल्मीकि 12वी
9 सौभती घारू कॉम्पीटीशन
10 विशाल कुमार चुटीले कॉम्पीटीशन
यह आयोजन अमित घारू ने बताया कि एजुकेशनल फाउण्डेशन का विभिन्न शिक्षाप्रद प्रतिस्पर्धा का प्रारंभिक स्तर है। आगे इस समिति द्वारा शिक्षा के विभिन्न आयामों को समेकित कर उच्च स्तर पर प्रयास किए जाते रहेंगे।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें