Editor: Vinod Arya | 94244 37885

जिला शिक्षा कार्यालय और संगीत महाविधालय में चोरी करने वाले पुलिस की गिरफ्त में

जिला शिक्षा कार्यालय और संगीत महाविधालय में चोरी करने वाले पुलिस की गिरफ्त में 

सागर। सागर के जिला शिक्षा कार्यालय और संगीत महाविधालय में कम्प्यूटर, टीवी कैमरा आदि चुराने वाले शातिर अपराधियों को पुलिस ने पकड़ लिया है । इनसे चोरी का माल ब्यहि बरामद किया है। 
गोपाल गंज थाना क्षेत्र में  21 नवंबर की रात्रि में जिला शिक्षा कार्यालय एवं  23 तारीख की रात्रि में संगीत महाविघालय बस स्टैण्ड सागर मे
हुई थी।  चोरी जिसमें अज्ञात चोर कार्यालय मे लगे कम्प्यूटर प्रिन्टर एवं कैमरों की डीव्हीआर सहित एलईडी टीव्ही चोरी कर ले गये थे।  उक्त दोनों चोरियों का खुलासा करने पुलिस अधीक्षक महोदय सागर के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक शहर के नेत्रत्व मे पुलिस टीम दवारा पतासाजी करने पर एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर शातिर अपराधी रूपेश कोरी निवासी विश्व भारती स्कूल के पास थाना मोतीनगर हाल केसली सागर पर संदेह हुआ जो कुछ दिन पहले ही जेल से चोरी के प्रकरण मे छूटा है।  संदेही की पहचान होने पर तलाश हेतु टीम को लगाया गया टीम मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि संदेही रूपेश कोरी पीली कोठी के पास मैदान मे बैठकर शराब पी रहा है जिसे टीम दवारा घेराबंदी कर पकडा गया व उससे पूछताछ की गई जिसने अपने साथ जय सोनी निवासी विवेकानंद वार्ड, बड़ा बाजार सागर के साथ् उक्त दोनों चोरी करना स्वीकार किया एवं आटो चालक कन्हैया कुमार उर्फ कृष्णकुमार कोरी निवासी चकराघाट सागर की आटो से उक्त चोरी का सामान अपने भाई के किराये के मकान मे रिमझिरिया मे ले जाकर रखना बताया जो प्रकरण मे चोरी
गया सामान कम्प्यूटर दो प्रिंटर दो सीपीयू दो डीवीआर एक एलईडी टीवी एक सीपीयू एक माउस एवं कीबोर्ड जप्त किये गये एवं घटना में प्रयुक्त आटो क्रं एम पी 15 आर 3083 आरोपी कन्हैया उर्फ क्रष्णकांत कोरी से जप्त किया गया दोनो अरोपियों को गिरफतार किया गया एक साथी जय सोनी की तलाश जारी है।  उक्त आरोपी पूर्व मे चोरी के प्रकरण मे पकडे
जा चुके हैं एवं शातिर चोर हैं । उक्त कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक सागर की टीम एवं थाना प्रभारी गोपालगंज की टीम की सराहनीय
भूमिका हेतु पुलिस अधीक्षक दवारा पुरूष्क़त किया जायेगा ।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive