Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सामुदायिक मध्यस्थता केन्द सागर का शुभारम्भ

सामुदायिक मध्यस्थता केन्द सागर का शुभारम्भ


सागर। सबको सुलभ सरल न्याय के साथ अब नहीं रहेगा कोई विवाद । विवादों को सरलता से निपटाने के लिये  उच्च न्यायालय जबलपुर के निर्देषन में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सामुदायिक मध्यस्थता के तहत लाॅकडाउन में प्रदेष के 10 जिलों के नेमा समाज के 20 अधिवक्ताओं केा सामुदायिक आनलाइन प्रषिक्षण  संजय यादव मुख्य न्यायाधीष जबलपुर एवं श्रीमति गिरीवाला सिह सदस्य सचिव एवं म राजीव कर्महे , न्यायाधीष  उच्च न्यायालय जबलपुर के द्वारा आनलाइन प्रषिक्षण के माध्यम से प्रषिक्षण देकर प्रषिक्षित किया गया ।
जिनमें सागर से सीनियर अधि0 महेष नेमा एवं अधि0 कमलेष नेमा प्रषिक्षित हुये । उक्त प्रषिक्षण केन्द्र का आज झंडा चैक गोपालगंज सागर में स्थित कार्याल में मध्यस्थता क्रेन्द्र का ष्ंाुभारभ  जिला एवं सत्र न्यायाधीष श्री बी0 आर0 पाटिल एवं प्राधिकरण सचिव अपर सत्र न्यायाधीष श्रीमति विधि सक्सेना सागर द्वारा दीप प्रज्जवलित कर पंडित जी द्वारा मंत्रोच्चार कर किया गया । क्रार्यक्रम मे न्यायाधीष गण का पुश्पमाला एवं पुश्पगुच्छ से भावभीना सम्मान किया गया । 

पढ़े : ईरानी डेरे पर दबिश देने गई भोपाल -सागर पुलिस पर हमला, लोगों ने मिर्ची पाउडर और लाठी-डंडों से हमला किया, पुलिस ने की हवाई फायरिंग -

★सागर के सराफा व्यापारी के साथ खुरई में हुई थी धोखाधड़ी,सात लाख के जेवर ले भागे थे

कार्यक्रम में प्रषिक्षित मध्यस्थ अधिवक्ता महेष नेमा एवं कमलेष नेमा को जिला एवं सत्र न्यायाधीष द्वारा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारंा प्रदान किये गये प्रमाणपत्र दिये । क्रार्यक्रम मंे जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चंसोरिया जी एवं संजय दुवे व बार एसोसियेषन के अध्यक्ष  अंकलेष्वर दुवे उपाध्यक्ष राजेष कुमार मिश्रा सचिव बी0 के0 यादव ,पूर्व महापौर मनोरमा गौर नेमा समाज के जिला अध्यक्ष डा0 डी0पी0 नेमा, प्रदेष उपाध्यक्ष आनंद नेमा  सहित अधिवक्ता बी0 एन0 दुवे ,रामकुमार व्यास, रामनारायण यादव रमन जारौलिया ,सहित अधिवक्तागण कोरोना नियमों का पालन करते हुये उपस्थित रहें । कार्यक्रम में आभार डा0 डी0 पी0 नेमा एवं मुकेेष नेमा ने माना। 



---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive