Editor: Vinod Arya | 94244 37885

डॉ सीरोठिया को राष्ट्रीय अंबिका प्रसाद दिव्य स्मृति प्रतिष्ठा सम्मान

डॉ सीरोठिया को राष्ट्रीय अंबिका प्रसाद दिव्य स्मृति प्रतिष्ठा सम्मान

सागर।नगर के वरिष्ठ चिकित्सक एवं देश में
 गीतऋषि के नाम से चर्चित डॉ श्याम मनोहर सीरोठिया को उनके गीत संग्रह "सुधियों का आँचल " पर  2020 का राष्ट्रीय अंबिका प्रसाद दिव्य स्मृति प्रतिष्ठा सम्मान  भोपाल में राष्ट्रीय अंबिका प्रसाद दिव्य सम्मान समिति द्वारा घोषित किया गया है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


समिति को पूरे देश से 162 पुस्तकें प्राप्त हुई थी निर्णायक मंडल द्वारा डॉ सीरोठिया के गीत संग्रह का सम्मान के लिए चुना जाना सागर शहर के लिए गर्व एवं गौरव का विषय है। सम्मान समारोह का आयोजन जनवरी 2021 में भोपाल में किया जाएगा। अनेकों राष्ट्रीय सम्मानों से नवाजे जा चुके डॉ सीरोठिया को यह सम्मान प्राप्त होने पर आई एम सागर के वरिष्ठ सदस्य डॉ जीवन लाल जैन,डॉ दिवाकर मिश्रा,डॉ जी एस चौबे,  डॉ राजेन्द्र चौदा,डॉ नीना गिडियन, अध्यक्ष डॉ एस एस खन्ना, सचिव डॉ अनूप साहू,डॉ साधना मिश्रा, डॉ प्रदीप चौहान, श्यामलम संस्था के अध्यक्ष उमाकांत मिश्र,
निर्मल चंद निर्मल,मणिकांत चौबे, आशीष ज्योतिषी, कपिल बैसाखिया,कुंदन पाराशर सहित अनेक रचनाकारों ने बधाई   दी है।


 ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive