Editor: Vinod Arya | 94244 37885

लोककलाओं पर कार्यशाला का आयोजन

लोककलाओं पर कार्यशाला का आयोजन

सागर। स्थानीय सांस्कृतिक संस्था 'संभावना समग्र विकास समिति' द्वारा लोककलाओं पर केन्द्रित पन्द्रह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन श्री राम नगर में किया जा रहा है। इसमें लोककलाकार आशीष खटीक के मार्गदर्शन में नौरता, गौर माढिया नृत्य (बस्तर), ढिमरयायीं आदी विधाओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कार्यक्रम के निर्देशक अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार एवं संगीत नाटक अकादमी, नई दिल्ली के सहयोग से यह कार्यशाला  कोविड 19 के दिशानिर्देशों के साथ आयोजित की जा रही है, इसमें तैयार नृत्य और संगीत की प्रस्तुति आगामी चौबीस नवंबर की शाम रविन्द्र भवन में की जावेगी। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



इस निशुल्क कार्यशाला में राजेश चौरसिया, राजीव जाट, कपिल, माईकल, प्रेम, लखन कन्नोजिया, शिवम मठरू संगतकार एवं चंचल आठया, शिखा विश्वकर्मा, रूसाली तिवारी, खुशी यादव,सुरभि शुक्ला, रुचि रैकवार, सेजल नामदेव, आरती सेन, शैली सैनी, पारुल यादव आदि कलाकार भाग ले रहे है।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive