Editor: Vinod Arya | 94244 37885

रानी लक्ष्मी बाई और इंदिरा जी का जन्मदिन मनाया सेवादल ने



रानी लक्ष्मी बाई और इंदिरा जी का जन्मदिन मनाया सेवादल ने


सागर।  स्थानीय मोतीनगर चौराहे पर महारानी लक्ष्मी बाई जी की जन्म जयंती के अवसर पर जिला शहर कांग्रेस सेवा दल द्वारा महारानी लक्ष्मी बाई जी की प्रतिमा 
पर माल्यार्पण किया गया ततपश्चात् पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमति इंदिरा गांधी जी को उनके जन्मदिन के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई
इस अवसर पर सर्वप्रथम वंदे मातरम का गाया गया तत्पश्चात् सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कहा कि महारानी लक्ष्मी बाई जी की जन्म जयंती के अवसर पर यह शपथ लेता है 
कि पहले लड़े थे गोरों से अब लड़ेंगे चोरों से सेवादल संघर्ष करेगी इस अवसर पर सेवादल के पूर्व अध्यक्ष अतुल नेमा ने कहा की शहीदो की ही सोच थी कि आज देश खुली हवा मैं 
सांस ले रहा है आज हम देश भक्तों को देश विरोधी ताकतों से मुकाबला करना होगा।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
ईरानी डेरे पर दबिश देने गई भोपाल -सागर पुलिस पर हमला, लोगों ने मिर्ची पाउडर और लाठी-डंडों से हमला किया, पुलिस ने की हवाई फायरिंग -
★सागर के सराफा व्यापारी के साथ खुरई में हुई थी धोखाधड़ी,सात लाख के जेवर ले भागे थे



 इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष
फिरदोष कुरैशी , सेवादल ब्लाक अध्यक्ष नितिन पचौरी,जयदीप यादव,उमेश पटैल,निखिल चौबे वीरेन्द्र यादव सहित अनेक सेवादल पदाधिकारी उपस्थित थे।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive