Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कोरोना संक्रमित डॉ शुभम उपाध्याय के इलाज के लिए आगे आए समाजसेवी


कोरोना संक्रमित डॉ शुभम उपाध्याय के इलाज के लिए  आगे आए समाजसेवी

सागर । बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में पदस्थ डाक्टर शुभम उपाध्याय जो विगत दिनों कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के उपचार करते करते  स्वम् संक्रमित हो गए उनके उचित इलाज के लिए सागर के स्वयंसेवी संगठन अब आगे आने लगे हैं डॉक्टर शुभम उपाध्याय की उचित इलाज के लिए सागर के वरिष्ठ समाजसेवी श्री अजय दुबे तिरुपति पुरम अपने साथी मस्तराम घोसी के द्वारा 51000 रूपये की राशि, पूर्व विधायक श्रीमती पारुल साहू द्वारा 25 हजार रूपये की राशि प्रदान की गई है।

मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर उमेश पटेल ने बताया कि डॉक्टर शुभम उपाध्याय की उचित इलाज हेतु सागर की नागरिकों से अपील की गई थी जिसके तहत सागर की स्वयंसेवी संगठनों के माध्यम से राशि एकत्र होना प्रारंभ हो गई है और शीघ्र ही डॉक्टर शुभम उपाध्याय का इलाज देश की किसी अच्छी अस्पताल में किया जा सकेगा। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive