Editor: Vinod Arya | 94244 37885

गोवर्धन मेला:मोनियो के बीच गाई दीवारी और नाचे भी गोविंद राजपूत

गोवर्धन मेला:मोनियो के बीच गाई दीवारी और नाचे भी गोविंद राजपूत

सागर ( तीनबत्ती न्यूज़ )। सुरखी उपचुनाव जीत के बाद मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री एवं सुरखी विधायक गोविंद सिंह राजपूत चुनाव जीतने के पश्चात प्रथम बार जैसीनगर पहुंचे जहां वह गोवर्धन मेला में पहुंचे। मौनियों के बीच पहुंचकर उन्होंने दिवारी गाई और मौनियों के बीच पहुंचकर नृत्य भी किया । मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि गोवर्धन नाथ का मेला जैसीनगर में करीब सत्तर वर्षों से भरता आ रहा हैं पिछले करीब पच्चीस साल से मैं मेले में पहुंचता हू सुरखी क्षेत्र की जनता संबंध निभाना जानती हैं भारतीय जनता पार्टी के शासन में सुरखी क्षेत्र का चहुमुखी विकास होगा ।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
साप्ताहिक भविष्यफल:सोमवार 16 नबम्बर से
@  पं. अनिल पांडेय -

पद और अहंकार की राजनीति का आरोप मुझ पर लगाते थे  लेकिन सुरखी क्षेत्र की जनता ने इसका जबाब 41 हजार की जीत से दे दिया हैं जो कहते थे जनता चुनाव लड़ रही है  यह कहने वाले अपने आप मे ग्लानि महसूस कर रहे होंगे जैसे मौनिया 12 गाओं के मेड़ दाव कर यहां भगवान गोवर्धन नाथ की पूजा करने आते है ऐसे ही हमारे परिवार ने सुरखि क्षेत्र की सेवा की हैं और भारतीय जनता पार्टी की सरकार के नेतृत्व में सुरखी को आदर्श विधानसभा बनाया जाएगा। 

मोनिया नृत्य पर गाते झूमते देखे

पूर्व मंत्री गोविंद राजपूत के साथ सांसद राजबहादुर सिंह भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, प्रियंकर (पप्पू)तिवारी, शिवदयाल बड़ोनिया, मुन्ना पांडेय, नाथूराम बड़े भाई, गौरीशंकर सोनी, हरनाम सिंह सगौनि, छतर सिंह आमोद, प्रदीप दीक्षित, डब्बू आठिया, पंचम राजपूत, गोलू पड़रई, धीरज सिंह औरैया चंचल चौका, उदयभान देवलिया, प्रहलाद प्रजापति, शिवराज मोतीपुरा, सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com