सीवर प्रोजेक्ट-पेयजल पाईप लाईन प्रोजेक्ट में देरी, दोनो के कामो में तालमेल की कमी, लोगो को बढ़ी परेशानी, विधायक ने की समीक्षा
सागर। सम्भागीय मुख्यालय सागर पर सीवर प्रोजेक्ट और पेयजल पाईप लाईन के विछाने सम्बन्धी कामकाज लगा हुआ। लेकिन इनकी गुणवत्ता, काम मे देरी और लगातार मिल रही शिकायतों के चलते कई सवाल खड़े हो गए। इन्ही सब मुद्दों को लेकर विधायक शैलेन्द्र जैन ने सर्किट हाउस में आयुक्त नगर निगम आर पी
अहिरवार के साथ प्रोजेक्ट की समीक्षा बैठक ली। जिसमें राशि रू. 300 करोड़ों रुपए के सीवर प्रोजेक्ट एवं राशि रू. 376 करोड रुपए के पेयजल योजना की समीक्षा बैठक ली।
विधायक ने स्वीकारा कि इन दो बड़े प्रोजेक्ट के कार्यों में धीमी गति के चलते और लोगों को हो रही असुविधा इस समीक्षा के मुख्य कारण है। दोनो के काम काज में तालमेल नही है। कोई कहि काम लगाए है तो दूसरा अन्य स्थान पर । वही इनके बाद सड़को को व्यवस्थित करने में भी लापरवाही दिखी है। ज्यादातर सड़को पर डिवाईडर बन गए। सभी मुद्दों पर चर्चाकर कार्ययोजना बनाई है।
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB
वेबसाईट
उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी के अंतर्गत हम शहर की मुख्य सड़कों को स्मार्ट सड़क बनाने जा रहे हैं, जिसके पूर्व उन सड़कों पर सीवर एवं पेयजल की लाइन डालना आवश्यक है, इसलिए हमने एक-एक सड़क को लेकर उस पर कार्य करने का सुनिश्चित किया है। जिसके अंतर्गत प्रथम रूप से सिविल लाइन चैराहे से शुरू होकर तहसीली होते हुए राजघाट चैराहे तक सीवर की लाइन, टाटा कंपनी की पेयजल लाइन डाली जाएगी। इस कार्य के लिए दोनों कंपनियों को 10 दिसंबर तक का समय दिया गया है। इसके बाद संजय ड्राइव सड़क और विश्वविद्यालय सड़क पर थोड़ा-थोड़ा काम बचा है, उसके लिए जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य दोनों एजेंसियों के मध्य सामंजस्य बनाना है, ताकि दोनों एजेंसियां एक साथ एक सड़क पर काम करें और लोगों को कम से कम असुविधा हो और एक बार खोदी गई सड़क का रीस्टोरेशन जल्द से जल्द हो सके उन्होंने बताया कि सीवर योजना में हम 6 से 8 वार्डो का एक सर्किट तैयार करके उसे प्रायोगिक तौर पर चालू करने जा रहे हैं, जो कि मार्च में हो जाएगा। इसके अंतर्गत सुभाषनगर वार्ड, तुलसीनगर वार्ड, संत कंवरराम वार्ड, गुरुगोविन्द सिंह वार्ड, शास्त्री वार्ड, भगतसिंह वार्ड, बल्लभनगर वार्ड, विट्ठलनगर वार्ड आदि इन वार्डो का एक पूरा सर्किट हम चालू करके देख सकते हैं। एसटीपी का कार्य लगभग पूर्णता की ओर है साथ ही कार्य में गुणवत्ता को लेकर भी दोनों एजेंसियों को ताकीद किया है कि रीस्टोरेशन के कार्य में कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
विधायक शैलेन्द्र जैन ने नगर पालिक निगम सागर को प्रधानमंत्री स्वानिधी योजना मैं प्रदेश में प्रथम स्थान आने पर बधाई दी है। उल्लेखनीय है कि नगर पालिक निगम सागर को प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना में 6800 हितग्राहियों का लक्ष्य दिया गया था जिसमें से 6000 हितग्राहियों को लाभ दिलाया गया है और शेष हितग्राहियों को 30 नवंबर तक लाभ दिला दिया जाएगा।
.
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें