Editor: Vinod Arya | 94244 37885

डॉ गौर जयंती को लेकर ’’प्रवाह’’ की बैठक

डॉ गौर जयंती को लेकर ''प्रवाह'' की बैठक


सागर। रविवार को  सांस्कृतिक, सामाजिक,साहित्यक संस्था  ''प्रवाह'' की बैठक मकरोनिया स्थित प्रवाह के कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में आगामी 26 नबम्बर को डां. सर हरि सिंह गौर की 150 वी जयंती पर मकरोेनिया में आयोजित कार्यक्रम को लेकर चर्चा हुई प्रवाह संस्था के अध्यक्ष संतोष रोहित 'मित्र' ने बताया कि संस्था द्वारा मकरोनिया में गौर जयंती पर कवि सम्मेलन/मुशायरा का आयोजन किया जाता  है। इस वर्ष भी करोना काल की गाईड लाईन का पालन करते हुयेे कवि सम्मेलन/मुशायरा कार्यक्रम आयोजन करने पर सहमति बनी जिस में देश के विख्यात कवि/कवित्रियों को कार्यक्रम में आमंत्रित करने पर निर्णय लिया गया। संस्था द्वारा समय समय पर विभिन्न सांस्कृतिक,सामाजिक, साहित्यक कार्यक्रम करने की योजना है इस वर्ष करोना काल के चलते आयोजन नहीं किये जा सके। संस्था 2021 में होने वाले कार्यक्रमो का  वार्षिक कैलेण्डर जारी करेगी। बैठक में संस्था के उपाध्यक्ष डां. मनीष मिश्रा, कोषाध्यक्ष देवेश नीखरा, सहसचिव तीरथ सिंह, सस्दयगण कौशल किशोर गुप्ता, मनोज जैन, मिहिर गांगुुली, मनोेज राय, राजेश गौतम, दृगपाल सिंह,राजू पटैरिया, बुंदेल सिंह, मुबीन खान, अजय मौर्य आदि उपस्थित थे।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive