स्व. इंदिरा जी ने देश की एकता, अखण्डता के लिए अपने प्राण किये न्यौछावर : पूर्व मन्त्री सुरेंद्र चौधरी


 स्व. इंदिरा जी ने देश की एकता, अखण्डता के लिए अपने प्राण किये न्यौछावर : पूर्व मन्त्री सुरेंद्र चौधरी


सागर।  देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी जी की जन्म जयंती पर ब्लॉक कांग्रेस  कमेटी मकरोनिया,युवा कांग्रेस नरयावली के  तत्वाधान में " मां तुझे सलाम " कार्यक्रम का आयोजन पूरी श्रद्धा और गरिमा के साथ नरयावली विधानसभा के ग्राम भैंसा और नगर पालिका मकरोनिया क्षेत्र के आदर्श नगर में  किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि म.प्र. कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी थे। कार्यक्रम की शुरूआत पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी जी  के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई।तत्पश्चात  जरूरतमंदों को राहत सामग्री कम्बल, साड़ी, शॉल आदि का वितरण भी किया गया।।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व मन्त्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि आज हम उस शख्सियत को याद कर रहे हैं जिन्होंने देश की एकता और अखण्डता के लिये अपने प्राण न्यौछावर कर दिये। उन्होंने कहा कि स्व. इन्दिरा जी ने देश के विकास में बैंको का राष्ट्रीयकरण और गरीबी हटाओ और 20 सूत्रीय कार्यक्रम चलाकर देश के गरीब, मजदूर और किसानों के कल्याणकारी कार्य किये हैं। श्री चौधरी ने कहा कि देश की मौजूदा हालात में स्व. इंदिरा जी के चलाये गरीबी हटाओ कार्यक्रम जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की आवश्यकता है। श्री चौधरी ने स्व. इन्दिरा जी के बताये मार्गों और चलाये गये कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने पर बल दिया।मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्री वीरेंद्र गौर ने कहा कि स्व. इन्दिरा जी ने भारत को महाशक्तिशाली बनाने का काम करते हुये जो देश में विकास की गाथा लिखी उसकी चर्चा आज भी लोगों के जुबान पर है।सभी युवाओं को स्व. इंदिरा गांधी जी के कार्यक्रमों को अपने हाथ में लेने की आवश्यकता है। जिला ग्रामीण कांग्रेस के प्रभारी अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र सुहाने ने कहा कि स्व. इन्दिरा जी विश्व की प्रभावशाली नेता थी देश को उन्नति के शिखर पर पहुँचाने में उनका अहम योगदान है। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र कुर्मी ने कहा कि हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि स्व. इंदिरा जी  की जयंती मना रहे हैं। विलक्षण प्रतिभा की धनी इंदिरा जी के बारे में कुछ कहना सूर्य को दीपक दिखाने के समान है। कार्यक्रम का संचालन युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अशरफ खान ने किया अंत में आभार वरिष्ठ कांग्रेस नेता काशीदास दुबे ने व्यक्त किया। कार्यक्रम को कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष शरद राजा सेन, सेवादल नेता विजय साहू, राकेश राय, एम.आई. खान,सुरेन्द करोसिया, कलू गोविन्द पटैल,सन्दीप चौधरी आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती शारदा बाई खटीक, अरविंद मिश्रा, सत्येंद्र दुबे, राकेश यादव, मुकेश खटीक, मोतीलाल पटेल, मनोज यादव, डॉ.जीवन लाल सेन, अम्बुज चौहान, दिनेश कुर्मी, संजय रोहिदास, राजा बुंदेला, प्रीतेश तिवारी, महेश बैल्डिंग, रोहित वर्मा, मुल्ले चौधरी, सोनू जार्ज विलियम्स, कल्याण सिंह, कल्लू नायक,जित्तू  अहिरवार,रामकुमार एडवोकेट, हरप्रसाद अहिरवार, नियाज भाई, दीनदयाल, गोलू पटेल, प्रेम मिस्त्री, सेवाराम, परमानंद, राम दास अहिरवार, पवन जाटव, सीमा मिश्रा, मुन्नीबाई, चतरा बाई, गोमती बाई, अच्छे लाल चौधरी आदि कांग्रेसजन मौजूद थे।


---------------------------- 


www.teenbattinews.com



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive