बुन्देलखण्ड मेडीकल कॉलेज में सुविधाएं संचालित करने प्रस्ताव पारित
सागर । शासकीय बुन्देलखण्ड चिकित्सा महाविद्यालय की कार्यकारिणी समिति की 26वीं बैठक सागर संभाग कमिष्नर मुकेश शुक्ला की अध्यक्षता में सोमवार को बीएमसी के सभाकक्ष में संपन्न हुई। जिसमें बुन्देलखण्ड मेडीकल कॉलेज में समस्त मूलभूत सुविधाएं सुचारू संचालित करने के लिये प्रस्ताव पास किया गया। साथ ही पिछले वित्तीय वर्ष 2019-20 का लाभ का बजट सर्वसम्मिति से पारित किया गया।
बैठक में 26वीं कार्यकारणी बैठक में वित्तीय वर्ष 2019-20 की कुल वास्तविक आय 9 करोड़ 26 लाख 51 हजार की तुलना में कुल वास्तविक व्यय 7 करोड़ 27 लाख 45 हजार इस प्रकार एक करोड़ 99 लाख राषि का लाभ का बजट पारित किया गया । इसी प्रकार वित्तीय वर्ष 2019-20 में किए गए आधिक्य व्ययों की कार्योत्तर स्वीकृति, छात्र कल्याण, कम्प्यूटर लैब मद में कार्योत्तर स्वीकृति का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया।
बैठक में गत बैठक 2 दिसंबर 2019 का क्रियान्वयन, मध्यप्रदेश स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय चिकित्सकीय सेवा आदर्श नियम 2018 एवं गैर शैक्षणिक आदर्श सेवा नियम 2018 के अंतर्गत नियुक्ति संबंधी कार्यवाही करने, चतुर्थ श्रेणी की भर्ती प्रकिया पर निर्णय, अनुरक्षण संबंधी कार्यवाही, महाविद्यालय के उच्च दाव विद्युत कनेक्शन के संबंध, इंसीनरेटर भवन का हस्तांतरण , एप्रोच रोड तैयार कराना, ई.टी.पी. ऑपरेशन एवं मैंटेनेंस की निविदा अवधि बढ़ाये जाने संबंधी कार्योत्तर स्वीकृति, बुन्देलखण्ड चिकित्सा महाविद्यालय , चिकित्सालय में सुपर स्पेशिलिटी सुविधा प्रारंभ करने के संबंध में, आवासीय परिसर में स्थित गार्डन का सौन्दर्याकरण, वित्तीय वर्ष 2019-20 की कार्योत्तर स्वीकृतियाँ, वित्तीय वर्ष 2019-20 के आय - व्यय का अनुमोदन, वित्तीय वर्ष 2019-20 में किए गए आधिक्य व्ययों की कार्योत्तर स्वीकृति के प्रस्ताव स्वीकृत किए गए।
बायोमेडिकल वेस्ट इंसीनेटर भवन का अधिग्रहण शीघ्र हो।
इंसीनेटर भवन का हस्तांतरण में डेविस सर्जिको को किया जा चुका है। किंतु मषीन उपकरण भी पहुंच चुके है। उपकरणों का इंस्टालेषन शीघ्र कर उसे प्रारंभ किया जाए। बीएमसी परिसर में गार्डन का संचालन स्मार्ट सिटी के माध्यम से कराने का प्रस्ताव पास किया गया। वर्ष 2020-21 के बजट, वित्तीय वर्ष 2020-21 में किये गये व्यय की कार्योत्तर स्वीकृति, क्रय से संबंधित कार्योत्तर स्वीकृतियाँ, फ्लोमीटर कय हेतु की गई निविदा की कार्योत्तर स्वीकृति, पैरामेडिकल पुस्तकों के कय की कार्योत्तर स्वीकृति, कोविड -19 बायोमेडिकल वेस्ट निस्तारण संबंधी स्वीकृति, बी.एस.सी. नर्सिग छात्राओं की फीस वृद्धि के संबंध में, ऑक्सीजन सिलेण्डर रिफिलिंग की कार्योत्तर स्वीकृति के संबंध में अध्ययन अवकाश की कार्योत्तर स्वीकृति के संबध में, पैरामेडिकल पाठ्यकम एवं नर्सिग पाठ्यकम में सीट वृद्धि के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया।
बैठक में आयुष्मान भारत योजना से प्राप्त राशि के वितरण, संविदा आधार पर नियुक्त चिकित्सकों की समयावधि बढ़ाने एवं वेतन बढाने, संविदा नियुक्त चिकित्सा शिक्षकों का वेतन बढ़ाने, प्रतिनियुक्ति प्रस्ताव, निजी विधिक सलाहकार रखने, वर्तमान में स्वशासी मद में लंबित देयकों का विवरण, ऑक्सीजन सिलेण्डर सप्लाई हेतु फर्म गौरी गैस प्रा.लि. झाँसी से प्राप्त प्रस्ताव की दरों का अनुमोदन किया गया ।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक सिंह, बीएमसी डीन डा. आरएस वर्मा, अधीक्षक डा. राजेष जैन, डा. पिप्पल, डा. अंजू झा सहित अन्य अधिकारी और डाक्टर्स मौजूद थे।
सागर । शासकीय बुन्देलखण्ड चिकित्सा महाविद्यालय की कार्यकारिणी समिति की 26वीं बैठक सागर संभाग कमिष्नर मुकेश शुक्ला की अध्यक्षता में सोमवार को बीएमसी के सभाकक्ष में संपन्न हुई। जिसमें बुन्देलखण्ड मेडीकल कॉलेज में समस्त मूलभूत सुविधाएं सुचारू संचालित करने के लिये प्रस्ताव पास किया गया। साथ ही पिछले वित्तीय वर्ष 2019-20 का लाभ का बजट सर्वसम्मिति से पारित किया गया।
बैठक में 26वीं कार्यकारणी बैठक में वित्तीय वर्ष 2019-20 की कुल वास्तविक आय 9 करोड़ 26 लाख 51 हजार की तुलना में कुल वास्तविक व्यय 7 करोड़ 27 लाख 45 हजार इस प्रकार एक करोड़ 99 लाख राषि का लाभ का बजट पारित किया गया । इसी प्रकार वित्तीय वर्ष 2019-20 में किए गए आधिक्य व्ययों की कार्योत्तर स्वीकृति, छात्र कल्याण, कम्प्यूटर लैब मद में कार्योत्तर स्वीकृति का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया।
बैठक में गत बैठक 2 दिसंबर 2019 का क्रियान्वयन, मध्यप्रदेश स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय चिकित्सकीय सेवा आदर्श नियम 2018 एवं गैर शैक्षणिक आदर्श सेवा नियम 2018 के अंतर्गत नियुक्ति संबंधी कार्यवाही करने, चतुर्थ श्रेणी की भर्ती प्रकिया पर निर्णय, अनुरक्षण संबंधी कार्यवाही, महाविद्यालय के उच्च दाव विद्युत कनेक्शन के संबंध, इंसीनरेटर भवन का हस्तांतरण , एप्रोच रोड तैयार कराना, ई.टी.पी. ऑपरेशन एवं मैंटेनेंस की निविदा अवधि बढ़ाये जाने संबंधी कार्योत्तर स्वीकृति, बुन्देलखण्ड चिकित्सा महाविद्यालय , चिकित्सालय में सुपर स्पेशिलिटी सुविधा प्रारंभ करने के संबंध में, आवासीय परिसर में स्थित गार्डन का सौन्दर्याकरण, वित्तीय वर्ष 2019-20 की कार्योत्तर स्वीकृतियाँ, वित्तीय वर्ष 2019-20 के आय - व्यय का अनुमोदन, वित्तीय वर्ष 2019-20 में किए गए आधिक्य व्ययों की कार्योत्तर स्वीकृति के प्रस्ताव स्वीकृत किए गए।
बायोमेडिकल वेस्ट इंसीनेटर भवन का अधिग्रहण शीघ्र हो।
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB
वेबसाईट
इंसीनेटर भवन का हस्तांतरण में डेविस सर्जिको को किया जा चुका है। किंतु मषीन उपकरण भी पहुंच चुके है। उपकरणों का इंस्टालेषन शीघ्र कर उसे प्रारंभ किया जाए। बीएमसी परिसर में गार्डन का संचालन स्मार्ट सिटी के माध्यम से कराने का प्रस्ताव पास किया गया। वर्ष 2020-21 के बजट, वित्तीय वर्ष 2020-21 में किये गये व्यय की कार्योत्तर स्वीकृति, क्रय से संबंधित कार्योत्तर स्वीकृतियाँ, फ्लोमीटर कय हेतु की गई निविदा की कार्योत्तर स्वीकृति, पैरामेडिकल पुस्तकों के कय की कार्योत्तर स्वीकृति, कोविड -19 बायोमेडिकल वेस्ट निस्तारण संबंधी स्वीकृति, बी.एस.सी. नर्सिग छात्राओं की फीस वृद्धि के संबंध में, ऑक्सीजन सिलेण्डर रिफिलिंग की कार्योत्तर स्वीकृति के संबंध में अध्ययन अवकाश की कार्योत्तर स्वीकृति के संबध में, पैरामेडिकल पाठ्यकम एवं नर्सिग पाठ्यकम में सीट वृद्धि के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया।
बैठक में आयुष्मान भारत योजना से प्राप्त राशि के वितरण, संविदा आधार पर नियुक्त चिकित्सकों की समयावधि बढ़ाने एवं वेतन बढाने, संविदा नियुक्त चिकित्सा शिक्षकों का वेतन बढ़ाने, प्रतिनियुक्ति प्रस्ताव, निजी विधिक सलाहकार रखने, वर्तमान में स्वशासी मद में लंबित देयकों का विवरण, ऑक्सीजन सिलेण्डर सप्लाई हेतु फर्म गौरी गैस प्रा.लि. झाँसी से प्राप्त प्रस्ताव की दरों का अनुमोदन किया गया ।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक सिंह, बीएमसी डीन डा. आरएस वर्मा, अधीक्षक डा. राजेष जैन, डा. पिप्पल, डा. अंजू झा सहित अन्य अधिकारी और डाक्टर्स मौजूद थे।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें