Editor: Vinod Arya | 94244 37885

बाज खेड़ावाल गुजराती बाह्मण समाज,सागर ने दीपावली मिलन पर सामूहिक गीता स्वाध्याय सत्र का आयोजन

बाज खेड़ावाल गुजराती बाह्मण समाज,सागर ने दीपावली मिलन पर सामूहिक गीता स्वाध्याय सत्र का आयोजन 

सागर। गुजराती ब्राह्मण समाज के चकराघाट,सागर स्थित श्री मल्ली माता मंदिर में  पण्डित शक्ति मिश्र शास्त्री  के  आचार्यत्व  में  दीपावली मिलन ले साथ गीता स्वाध्याय का आयोजन रखा गया . उपस्थित समाज जनों ,धर्म प्रेमियों को श्रीमद् भागवत गीता के अर्जुन  विषाद योग  का  श्रवण और उच्चारण  कराया गया .   दीप प्रज्जवलन पं.  संदीप मेहता और . पं. धीरज  सेलट ने किया गया .  पण्डित शक्ति मिश्र शास्त्री  ने गीता स्वाध्याय के महत्त्व बताते हुए कहा की गीता ऐसा  ग्रन्थ है जो सस्वर गेय है . समाज में व्याप्त सभी कष्टों के निवारण के सूत्र इसमें हैं . कार्यक्रम संयोजन में श्री अभिषेक भट्ट और राजुल पंड्या ने सहभागिता की .

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive