Editor: Vinod Arya | 94244 37885

पूर्व सीएम कमलनाथ के जन्मदिन पर अनेक आयोजन

पूर्व सीएम कमलनाथ के जन्मदिन पर अनेक आयोजन

★ म.प्र. के सुनिश्चित विकास एवं हर व्यक्ति को रोजगार देने के प्रति संकल्पबद्ध थे कमलनाथ : स्वदेश जैन

सागर। पूर्व सीएम कमलनाथ के जन्मदिन पर अनेक आयोजन किये गए।   जिला कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण कार्यालय में जिला पंचायत सागर के पूर्व सभापति स्वदेश जैन गुडडू भैया ने कमलनाथ जी के चित्र के समक्ष केक काटकर शुभकामनाये व्यक्त करते हुये कहा कि कमलनाथ जी बेहद सुलझे व्यक्ति है उनके सभी कार्य संविधान और प्रजातंत्र के अनुरूप होते है वो मण्प्रण् के सुनिश्चित विकास एवं हर व्यक्ति को रोजगार देने के प्रति संकल्पबद्ध थे और रहेगें छल कपट से उनकी सरकार गिराना लोकतंत्र की हत्या ही है।
इस अवसर पर उपस्थित पूर्व सांसद आनंद अहिरवार ने कहा कि कमलनाथ जी भारतीय लोकतंत्र निर्विवाद ईमानदार जनप्रतिनिधि मंत्री रहे है मण्प्रण् की जनता ने उन पर विश्वास किया पर माफिया और दलालों के चलते कमलनाथ जी की सरकार गिराई गई थी। हमारा विश्वास और समर्थन कमलनाथ जी के साथ है।
कमलनाथ जी को सम्मान प्रकट करते हुए मण्प्रण् कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष जगदीश यादव ने कहा कि विधानसभा उपचुनाव भी छल कपट की भेंट चड़ गया कमलनाथ जी विकास के पुरोधा है उनके नेतृत्व में 2023 का विधानसभा चुनाव कांग्रेस ही जीतेगी।
इस अवसर पर उपस्थित पिछड़ा वर्ग नेता एवं प्रदेश महासचिव रमाकांत यादव ने कहा कि कमलनाथ जी का नाम संघर्ष का पर्याय है वो प्रदेश के चहुँमुखी विकास के जिए समर्पित थे और रहेगें।
इस अवसर पर उपस्थित प्रवक्ता रवि सोनी  सचिव राकेश सरवैया जतिन चौकसे विवेक मिश्रा वीरेन्द्र महावते सन्ना भाईजान शरद जैन प्रिंस जैन नाथूराम चौधरी प्रदीप सेठ सुधीर जैन अनिल पुराणी नरेन्द्र मिश्रा आकाश सराफआदि उपस्थित थें।  

दीघार्यु के लिए किया सुदंरकांड पाठ

 जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के प्रभारी अध्यक्ष सुरेंद्र सुहाने द्वारा श्री राम दरबार मंदिर मकरोनिया में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया जिसमें कमलनाथ जी के जन्मदिन पर उनके दीघार्यु होने की प्रार्थना की गई है । इस अवसर पर सुदंरकांड पाठ में मध्यप्रदेश के कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेन्द्र गौर. अमित दुबे .महिला कांग्रेस की प्रदेश महामंत्री श्रीमती शारदा खटीक. व्लाक कांग्रेस कमेटी मकरोनिया अध्यक्ष देवेन्द्र कुरमी .वरिष्ठ कांग्रेस नेता सतेन्द्र दुबे. प्रतीश दुबे . सहित कांग्रेस जन शामिल रहे हैं।

तीनबत्ती पर हनुमान मंदिर में हुई आरती

शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया तीन बत्ती स्थित हनुमान मंदिर में आरती एवं मिठाइयों का वितरण किया गया। इस मौके पर सुरेंद्र सुहाने, रेखा चौधरी,अमित राम जी दूबरे, मुन्ना चौबे, ,पप्पू गुप्ता,  ओमप्रकाश पंडा,  जितेंद्र रोहण,  गोवर्धन रैकवार, शरद पुरोहित, राहुल खरे, रूपेश जड़िया सहित अनेक लोग मौजूद थे। 



 ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive