Editor: Vinod Arya | 94244 37885

बाल दिवस पर बच्चों के बीच बांटी दीपावली की खुशियां सेवादल ने

बाल दिवस पर बच्चों के बीच बांटी दीपावली की खुशियां सेवादल ने


सागर। आधुनिक भारत के शिल्पकार महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दूरदर्शी नेतृत्व के धनी बच्चों से विशेष स्नेह करने बाले चाचा नेहरू जी की  132 वीं जन्म-जयंती बाल दिवस पर आज जिला कांग्रेस सेवादल सागर शहर द्वारा काकागंज वार्ड में आयोजित कार्यक्रम में करीब 100 बच्चों के बीच मिठाई,पटाखे,मास्क आदि वितरित करके चाचा नेहरू का जन्मदिन मनाया। जवाहरलाल नेहरू जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पं रामजी दुबे ने कहा कि चाचा नेहरू ने ना केवल हिंदुस्तान की आजादी की लड़ाई लडी वरन आजादी के बाद भी भारत को भाखडा-नंगल जैसे बडे बडे बाँध बनवाये बीएचईएल जैसी संस्थाएं भी दी ।इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल के संयोजक विजय साहू ने कहा कि नेहरू जी बच्चो को विशेष स्नेह करने बाले नेता थे और बच्चे भी उनको प्यार से चाचा संबोधित करते थे । कार्यक्रम का आयोजन कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष सिंटू कटारे ने किया। कार्यक्रम का संचालन द्वारका चौधरी ने किया। 
कार्यक्रम मे ब्लाक अध्यक्ष नितिन पचौरी, जयदीप यादव,लकी यादव,हनी सोनी,मनु सोनी महिला विंग की मीरा अहिरवार, लीला अहिरवार,उर्मिला भागवाई,भूरी बाई,उर्मिला, शैलेंद्र श्रीवास्तव,अबधदीप दुबे,गीता अहिरवार,पुष्पा रैकवार सहित अन्य लोगों ने शामिल हुए।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive