Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मार्च तक बनेगा विद्युत शवदाह गृह, शमशान घाट में विकसित होगा पार्क व गौशाला: शैलेन्द्र जैन, विधायक


मार्च तक बनेगा विद्युत शवदाह गृह, शमशान घाट में विकसित होगा पार्क व गौशाला: शैलेन्द्र जैन, विधायक

सागर। सागर विधायक शैलेंद्र जैन एवं आयुक्त नगर निगम रामप्रकाश अहिरवार, स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह राजपूत एवं नगर निगम के अधिकारियों के साथ नरयावली नाका मुक्तिधाम का निरीक्षण किया और वहां पर चल रहे स्मार्ट सिटी अंतर्गत विद्युत शवदाह गृह कार्य जिसकी लागत लगभग एक करोड़ 19 लाख रुपए है का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि हमारा प्रयास है कि इसका कार्य जनवरी 2021 तक पूर्ण हो जाए। इसके निर्माण से पर्यावरण सुरक्षा की दृष्टि एवं अन्य सुविधाओं के हिसाब से काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि सागर शहर संभागीय मुख्यालय है। हम सागर शहर के शमशान घाटांे के जीर्णोद्धार की दिशा में कार्य कर रहे है। नरयावली नाका मुक्तिधाम शहर का सबसे बड़ा मुक्तिधाम है। अतः इसके विकास की प्लानिंग किसी विशेषज्ञ व्यक्ति से कराने  का कार्य कर रहे हैं साथ ही शहर के अन्य शमशान घाटांे के जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यीकरण की योजना भी हम लोग तैयार कर रहे हैं। हमारा प्रयास है कि शमशान घाट पार्क के रूप में डिवेलप हो और लोग यहां आकर आत्म शांति का अनुभव कर सकें। विद्युत शवदाह गृह कल्पना एक कठिन कार्य है फिर भी वर्तमान समय को देखते हुए हमारा प्रयास है कि विद्युत शवदाह गृह के माध्यम से अंतिम संस्कार की प्रक्रिया को अपनाया जाए। इसके लिए पूर्व में ही हम राशि एकत्रित कर प्रयास कर रहे थे, परंतु स्मार्ट सिटी के माध्यम से इसका निर्माण कराया जा रहा है। धीरे धीरे लोगों का मन इस दिशा में होगा क्योंकि हमारी वर्तमान में चली आ रही परंपरा से हटना अपने आप में एक कठिन कार्य है। विधायक शैलेन्द्र जैन ने बताया कि हमारे विभागीय मंत्री माननीय भूपेंद्र सिंह जी के द्वारा शमशान घाट के जीर्णोद्धार के लिए लगभग एक करोड़ की राशि स्वीकृति दी थी। इस शमशान घाट में काफी स्थान है परंतु व्यवस्थित प्रबंधन न होने के कारण उसका पूर्ण उपयोग नहीं हो पा रहा है। मेरा प्रयास है कि यहां एक बड़ा पार्क अमृत पार्क की तर्ज पर हम बनाएं, जिससे लोगों को यहां पर सुविधाजनक रूप से स्थान प्राप्त हो सके साथ ही हमारी संस्कृति में गौ माता का बहुत महत्व है यहां पर एक गौशाला का निर्माण भी करने की योजना बना रहे हैं, जिससे अंतिम संस्कार एवं अन्य क्रियाओं हेतु हमें सुविधा होगी साथी यहां पर 2 नए शेडों का निर्माण हम करने वाले हैं। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता जगन्नाथ गुरैया कपिल नाहर पिंटू बोहरे पूरन लाल अहिरवार एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


विधायक शैलेन्द्र जैन द्वारा सुभाषनगर वार्ड में सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया गया
सागर/सागर विधायक शैलेन्द्र जैन द्वारा सुभाष नगर एवं शास्त्री वार्ड में विधायक निधि से निर्मित साहू समाज के सामुदायिक भवन का लोकार्पण समाज के प्रमुखजनों एवं स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर साहू समाज द्वारा विधायक शैलेंद्र जैन का नागरिक अभिनंदन किया गया और उनके द्वारा समाज के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए उनका धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में साहू समाज के पूर्व अध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया ने संबोधित करते हुए कहा कि सागर विधायक शैलेंद्र जैन यूं तो सर्व समाज के लिए कार्य करते हैं और वे पूरे सागर विधानसभा को अपने परिवार के रूप में देखते हैं। सागर के सुख दुख में वे सदैव खड़े होते हैं, परंतु विशेष रूप से हमारे साहू समाज को अभिन्न अंग के रूप में हमारे ऊपर एक संरक्षक की भूमिका में दिखाई देते हैं। यह हमारा सौभाग्य है कि जनप्रतिनिधि के रूप में हमे ऐसे व्यक्ति  प्राप्त हुए हैं। कार्यक्रम को साहू समाज के वरिष्ठ ईश्वर साहू ने भी संबोधित किया। सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि साहू समाज बहुत ही सभ्य सुशील एवं संपन्न तथा समाज में अग्रणी समाज मातृशक्ति जागरूकता समाज में सदैव देखने को मिलती है। समाज सेवा के क्षेत्र में साहू समाज की अनेकों महिलाएं सदैव आगे रहती है। मेरे द्वारा प्रत्येक समाज के लिए सामुदायिक भवन का निर्माण कराया गया है क्योंकि मध्यम वर्गीय परिवार के लिए सामुदायिक भवन बड़े-बड़े कम्युनिटी हॉल ऑडिटोरियम का कार्य करते हैं। एक मध्यमवर्गीय परिवार अपने सामाजिक कार्यों के लिए बड़ी राशि मैरिज हॉल या अन्य स्थानों पर व्यय करने में समर्थ नहीं होता है उसके लिए सामुदायिक भवन एक वरदान के रूप में साबित होते हैं। उन्होंने कहा कि जब पहली बार चुनाव जीतकर आया तब अनेक लोगों ने अपनी अलग-अलग मांगे रखी किसी ने कहा कि सड़क निर्माण कराया जाए, किसी ने कहा नाली निर्माण कराया जाए और भी अन्य तरह-तरह की मांगे आई परंतु मैंने विचार किया ऐसी मांग को प्राथमिकता से दी जाए जिससे सभी का हित हो। तब मैंने निर्णय लिया गया शहर के गरीब एवं पिछड़े वार्डो में प्राथमिकता के आधार पर सामुदायिक भवनों के निर्माण से हमारे गरीब एवं मध्यमवर्गीय परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी साथ ही हमने शहर के अखाड़ों को चिन्हित कर पुनर्जीवित करने का प्रयास किया और उनका निर्माण किया पहलवानों को उनकी प्रैक्टिस के लिए अच्छा स्थान उपलब्ध कराया ताकि हमारी संस्कृति विलुप्त न हो। कार्यक्रम का संचालन पार्षद वृन्दावन अहिरवार ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से दिनेश जैन, प्रभु दयाल साहू, नितिन साहू, गंगाराम अहिरवार, रामेश्वर यादव, वीरेंद्र बोहरे, डॉ. संतोष जैन, वृंदावन साहू, अर्पित अहिरवार, राधेश्याम ठेकेदार, बलराम राय, बृजेश त्रिवेदी, सुखलाल अहिरवार,ता कनई पहलवान सहित वार्डवासी उपस्थित रहे।
---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive