Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्टस की कलेक्टर ने की समीक्षा

 सागर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्टस की  कलेक्टर ने की समीक्षा 

सागर । सागर स्मार्ट सिटी कार्यालय में जिला कलेक्टर सह अध्यक्ष सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड  दीपक सिंह ने स्मार्ट सिटी के अंडर इम्प्लीमेंटेशन प्रोजेक्ट्स, अंडर टेंडरिंग स्टेज प्रोजेक्ट्स, अंडर डीपीआर/आरएफपी स्टेज प्रोजेक्ट्स एवं कंपलीट हो चुके प्रोजेक्ट्स की विस्तार से समीक्षा की।
कलेक्टर  ने निम्नानुसार निर्देशित किया
विधुत शवदाह गृह प्रोजेक्ट की सराहना करते हुए कहा की इसे जिले की अन्य नगर पालिकाओं में भी बनवाना चाहिए। स्वच्छ भारत मिशन अंर्तगत स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स में लिया गया मटेरियल रिकवरी फैसेलिटी प्लांट प्रोजेक्ट की सराहना करते हुए कहा कि इससे शहर में स्वच्छता बनाने के साथ ही रैग पिकर्स के जीवन स्तर में भी सुधार होगा। साथ ही बिल्डिंग वेस्ट मटेरियल का यूज पेवर ब्लाक आदि बना कर पाथ-वे आदि में किया जा सकेगा। 
लाखा बंजारा लेक रिजुवनेसन प्रोजेक्ट में झील खाली होने के साथ-साथ ही जहां पानी खाली हो चुका है वहां नाला टेपिंग व डीसिल्टिंग का कार्य प्रारंभ कराने हेतु र्निदेशित किया। आवश्यक मशीनरी व मेनपावर लगायें ताकि जून में बारिस से पहले मोंगा बधान पर हाईड्रोलिक गेट आदि का कार्य संपन्न हो सके।
स्मार्ट रोड प्रोजेक्ट अंर्तगत आने वाले वृक्षों की मार्किंग करें एक वाॅक-थ्रो सर्वे कर अधिकारी स्वयं पैदल भ्रमण कर जांच करें व कोशिश करें की पेड़ों को न काटना पड़े। 
सागर में साइनेजेस की बहुत जरूरत है ऐंसे दिशासूचक लगायें की बाहर से आने वाले किसी भी व्यक्ति को मार्ग खोजने हेतु भटकना न पडे़। 
स्मार्ट स्कूल का कार्य कंपलीट करें व 25 दिसंबर तक गो-लाईव करें।यूनिर्वसिटी रोड का पुर्नविकास अंर्तगत 10 मीटर कैरिज-वे फुटपाथ, ग्रीनवेल्ट, स्ट्रीटलाइट आदि के साथ डाॅ गौर के जीवन को दर्शाते हुए प्लेसमेकिंग की जायेगी।
माॅर्डन फायर सिस्टम प्रोजेक्ट, सोलर एनर्जी सिस्टम, सिटी मोविलिटी प्लान आदि की डीपीआर तैयार करने के निर्देश पीएमसी को दिये। साथ ही ऐसे प्रोजेक्ट्स जो कि देश की अन्य स्मार्ट सिटीज में रेवेन्यू माॅडल या पीपीपी माॅडल पर सफलता से संचालित हो रहे है उन्हे सागर में भी लाने की कार्ययोजना तैयार करने हेतु निर्देशित किया।
 
 बैठक में निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक श्री आर पी अहिरवार, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत, स्मार्ट सिटी कंपनी सचिव श्री रजत गुप्ता, सीएफओ श्री के पी श्रीवास्तव, ईई श्री अभिषेक सिंह राजपूत, असिस्टेंट प्लानर श्री प्रवीण चौरसिया, एई श्री राजबाबू सिंह, एई श्री पुष्पेन्द्र द्विवेदी, पीएमसी टीमलीडर डाॅ आलोक चौबे, पीएमसी एक्सपर्ट एवं प्रोजेक्ट्स संबंधित एजेंसियों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में कुछ सदस्य वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भी उपस्थित रहे।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive