Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर के युवा वकील गिरीश स्वामी की कोरोना संक्रमण से मौत, 90 फीसदी खराब हुए थे फेफड़े, नही मिल सकी सरकारी मदद

सागर के युवा वकील गिरीश स्वामी की कोरोना संक्रमण से मौत, 90 फीसदी खराब हुए थे फेफड़े, नही मिल सकी सरकारी मदद


★ कोरोनो योद्धा डाक्टर शुभम उपाध्याय के बाद दूसरी हुए ऐसी घटना, 


★ मौसम की खराबी के कारण  चेनई में एयरलिफ्ट नही हो सकी। वकील गिरीश स्वामी के  इलाज के लिए शुभचिंत्तक कर रहे थे चंदा



सागर। सागर जिले में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर भारी पड़ रही है। वही सरकारी लापरवाही ने लोगो को मौत का शिकार बना दिया। कल भोपाल के बंसल हास्पिरल में इलाजरत सागर के 42 वर्षीय वकील गिरीश स्वामी की मौत हो गई। गिरीश के 90 फीसदी फेफड़े खराब थे। उनको चेन्नई ले जाया जा रहा था। लेकिन मौसम की खराबी के कारण एयरलिफ्ट नही हो सकी। गिरीश को सरकारी मदद इलाज के नही मिल सकी थी। लोगो ने चंदा करके और परिजनों के सहयोग से रुपये  जुटाए  भी थे। करीब 90 लाख का खर्चा था। वकील गिरीश स्वामी की पत्नी और एक बेटी हैं ।


एक हफ्ते में यह दूसरा मामला है। बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज सागर के कोरोना योद्धा डॉ शुभम उपाध्याय की  भी फेफड़े खराब होने से मौत हुई थी। सरकार इलाज के लिए तैयार थी। लेकिन वह चेनई नही पहुच सका। डॉ शुभम की मौत को लेकर जूनियर डॉक्टरों और मेडिकल आफीसरों ने इलाज में हुई लापरवाहियों की जांच की मांग भी की है। 

तीनबती न्यूज़.कॉम
कोरोना योद्धा डॉ शुभम उपाध्याय की मौत पर सवाल उठाए जूनियर डाक्टर/ मेडिकल आफीसर ने, कमिश्नर को दिया ज्ञापन -


सागर के युवा वकील गिरीश स्वामी 4 नवंबर को कोरोना संक्रमित हुए थे। उनको 11 नवम्बर को इलाज के लिए बंसल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। फेफड़े खराब हो जाने से उनके लिए चेन्नई ले जाना था। लेकिन आर्थिक कारणों से देरी हो रही थी। सभी लोग पैसा इकठ्ठा कर रहे थे। मुख्यमंत्री और स्थानीय जनप्रतिनिधियो से भी गुहार लगाई । लेकिन मदद नही मिली। 

युवा डाक्टर और  और अब वकील की मौत ने लोगो को हिलाकर रख दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने दो दिन पहले समीक्षा के दौरान सागर में हो रही मौतों पर चिंता जताई और इसके  कारणों का पता लगाने के निर्देश भी जारी किए थे। हेल्थ कमिश्नर निशांत बरबड़े ने सागर में समीक्षा  भी की है। 


तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की
★ विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम लेकर सागर जाएं
★ कोरोना योद्धा डॉ. शुभम उपाध्याय के परिवार को 50 लाख रूपए की सहायता*
 ★प्रकरण कम हैं, वैवाहिक आयोजनों पर न लगाए जाएं अनावश्यक प्रतिबंध-



सागर में कोरोना संक्रमण की स्थिति

सागर जिले में रविवार को 28 लोगो की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली। वही चार स्वस्थ्य होकर घर गए। 
जिले में अभी तक 4359 मरीज सामने आ चुके है। वही 3869 स्वस्थ्य होकर घर वापिस गए। सागर जिले में कोरोना संक्रमण से 144 लोगो की मौत हुई है।



---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive