Editor: Vinod Arya | 94244 37885

9 हजार की साइकिल चुराने किया 20 लाख की कार काउपयोग, दोनो जब्त

9 हजार की साइकिल चुराने किया 20 लाख की कार काउपयोग, दोनो जब्त

 • चोरी गई सायकिल एंव घटना में प्रयुक्त कार जीप कंपनी की  कुल कीमती -20,09,000 /-रुपये

भोपाल। साईकिल चोरी की एक ऐसी घटना भी सामने आई है। जिसमे 9 हजार रुपये की कीमत की साईकिल चुराने में 20 लाख की कार का उपयोग किया। पुलिस ने साईकिल और कार दोनो को जब्त कर लिया है। 

भोपाल के थाना कोहेफिजा  में 06.11.2020 को फरियादी धनराज साहू पिता स्व. काशीराम साहू उम्र 64 साल निवासी  म.नं. 20 आदित्य एवेन्यू फेस 01 एयरपोर्ट रोड कोहेफिजा भोपाल ने रिपोर्ट किया मेरी बेटी की HERCULES कंपनी की सायकिल  को  कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है, कि रिपोर्ट पर थाना कोहेफिजा में अपराध क्र. 683/20  धारा 379  भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। 
दौरान विवेचना  घटना स्थल के सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये जिसमें आरोपियों को वारदात को अंजाम देते हुए देखा गया, जिनकी तलाश हेतु थाना कोहेफिजा पुलिस टीम व मुखबिरों को लगाया गया। CCTV फुटेज में आये  हुलिये के आधार पर तलाश किया गया जिसके अनुसार आरोपी अतुल कुजुर को घेराबंदी कर पकडा गया तथा उसकी  निशादेही में साथी यशवंत मीणा को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण में चोरी गयी सायकिल व घटना में प्रयुक्त कार को बरामद किया गया है।  
बरामद मशरुका-
01 HERCULES कंपनी की सायकिल एंव  घटना में प्रयुक्त कार जीप कंपनी कुल कीमत-20,09,000 /-रुपये.

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive