Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सुरखी उपचुनाव: दो हाल में 7-7 टेबल में 22 राउंड में होगी वोटों की गिनती’

सुरखी उपचुनाव:  दो हाल में 7-7 टेबल में 22 राउंड में होगी वोटों की गिनती'



सागर .।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अभ्यर्थियोंध्निर्वाचन अभिकर्ताओं की बैठक और मीडिया को च्युनाव से जुड़ी प्रक्रियाओं  एवं अभ्यर्थियों से अपेक्षित कार्यवाहियों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने बताया कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र में उपनिर्वाचन की मतगणना का कार्य सुव्यवस्थित रूप से सम्पादित करने हेतु आवश्यक व्यवस्थाएँ की गयी हैं।

बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, एसपी अतुुुल सििंह र्वाचन अधिकारी श्री आदित्य शर्मा को, रिटर्निंग अधिकारी विधानसभा क्षेत्र सुरखी श्री रमेश पांडे सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

श्री सिंह ने बताया कि मतगणना केंद्र शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में 10 नवम्बर प्रातः 8 बजे से मतगणना कार्य प्रारम्भ किया जाएगा। अतः सभी मतगणना अभिकर्ता प्रातः 7 बजे तक मतगणना केंद्र पहुँच जाएँ। मतगणना अभिकर्ता अपने साथ मोबाइल फोन, तम्बाकू, गुटखा, कैल्क्यूलेटर, कैंची, चाकू सहित अन्य कोई भी प्रतिबंधित सामग्री लेकर प्रवेश नहीं कर सकेंगे। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना अभिकर्ता नियुक्ति के सम्बंध पात्रता एवं अपात्रता के सम्बंध में विधिवत रूप से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पास की उपलब्धता पर ही मतगणना केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। सभी मतदान अभिकर्ता कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए अनिवार्य रूप से मास्क पहनकर आएँ।
   उन्होंने बताया कि मतगणना हॉल में अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ता आ सकते हैं, परंतु मोबाइल फोन साथ नहीं ला सकते। मतगणना हाल में प्रत्येक टेबल में मतगणना अभिकर्ताओं की बैठक हेतु व्यवस्था रहेगी।
   मतगणना कार्य 2 हॉल में किया जाएगा। दोनो हॉल में 7-7 टेबल लगेंगी। वोटों की गिनती के लिए 22 राउंड होंगे । प्रातः 8 बजे सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गणना की जाएगी। इसके पूर्व कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम को स्ट्रांग रूम से निकाला जाएगा । इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की जाएगी । श्री सिंह ने बताया कि 80 वर्ष से अधिक उम्र, दिव्यांग एवं कोविड मरीज संदिग्ध श्रेणी के डाक मतपत्र एवं सर्विस वोटर हेतु ईटीपीबीएस जारी किए गए थे। उन्होंने बताया अब तक प्राप्त डाक मतपत्र 9 नवम्बर को कड़ी सुरक्षा में जिला कोषालय कार्यालय में रखा जाएगा, जहाँ से 10 नवम्बर को प्रातः 6 बजे मतगणना केंद्र हेतु सुरक्षा के साथ भेजा जाएगा।
ईवीएम की मतगणना का कार्य डाक मतपत्रों  की गिनती पूरी होने के बाद शुरू होगा   । उन्होंने बताया कि स्ट्रॉंग रूम एवं मतगणना हॉल तक मूवमेंट की सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी साथ ही इसकी रिकॉर्डिंग भी की जाएगी। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive