Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर सिलवानी स्टेट हाईवे पर दो मोटरसाइकिलो की भिड़ंत पति- पत्नी की मौत, 3 घायल

सागर सिलवानी स्टेट हाईवे पर दो मोटरसाइकिलो की भिड़ंत पति- पत्नी की मौत, 3 घायल

@ब्रजेन्द्र रैकवार

सागर। सागर जिले के जैसीनगर थाना अंतर्गत सागर सिलवानी स्टेट हाईवे 15 पर शोभापुर गांव के पास दो मोटरसाइकिलो  में आमने सामने से जबरदस्त भिड़ंत हो गई .।इस घटना में पति-पत्नी की मौत हो गई जबकि दो व्यक्ति और 1 लड़की  घायल हो गए । जिन्हें इलाज के लिए सागर जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार एक मोटरसाइकिल जैसीनगर की ओर से जा  रही थी जबकि एक मोटरसाइकिल सागर की ओर से आ रही थी शोभापुर  गांव के पास दोनों मोटरसाइकिलो कि आमने सामने से  जबरदस्त टक्कर हो गई  टक्कर  इतनी  भीषण थी  कि दोनों मोटरसाइकिल चकनाचूर हो गई है । प्राप्त जानकारी के अनुसार देवरी निवासी मृतक महिला अनीता पटेल अपने पति कनछेदी पटेल के साथ अपने जैसीनगर अपने मायके  दादा की तेरहवी में शामिल होने जैसीनगर जा रहे थे ।जहां जैसीनगर से 2 किलोमीटर पहले ही उनका एक्सीडेंट हो गया, जबकि दूसरी मोटरसाइकिल सवार घायलों का नंबर प्लेट के आधार पर पुलिस जानकारी कर रही है। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive