संपर्क एप में प्रतिवेदन दर्ज नहीं करने पर 33 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय रोका
सागर ।आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रतिमाह संपर्क एप में मासिक प्रगति प्रतिवेदन दर्ज किए जाने के निर्देष है। जिले की कुछ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने संपर्क एप में माह अक्टूबर 2020 का मासिक प्रगति प्रतिवेदन दर्ज नहीं किया है। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री भरत सिंह राजपूत ने संपर्क एप में मासिक प्रतिवेदन दर्ज नहीं किए जाने पर परियोजना बीना (शहरी) की 5, देवरी की 2, गढ़ाकोटा की 3, खुरई की 8, केसली की 6, मालथौन की 3, सागर ग्रामीण-2 की 4, शाहगढ़ की 7 तथा केसली की 33 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का नवंबर 2020 का मानदेय रोक दिया गया है।
सागर ।आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रतिमाह संपर्क एप में मासिक प्रगति प्रतिवेदन दर्ज किए जाने के निर्देष है। जिले की कुछ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने संपर्क एप में माह अक्टूबर 2020 का मासिक प्रगति प्रतिवेदन दर्ज नहीं किया है। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री भरत सिंह राजपूत ने संपर्क एप में मासिक प्रतिवेदन दर्ज नहीं किए जाने पर परियोजना बीना (शहरी) की 5, देवरी की 2, गढ़ाकोटा की 3, खुरई की 8, केसली की 6, मालथौन की 3, सागर ग्रामीण-2 की 4, शाहगढ़ की 7 तथा केसली की 33 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का नवंबर 2020 का मानदेय रोक दिया गया है।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें