नगर परिषद बिलहरा के वार्डों का हुुुआ आरक्षण , सुरखी के वार्डो का 26 नवंबर को


नगर परिषद बिलहरा के वार्डों का  हुुुआ आरक्षण , सुरखी के वार्डो का 26 नवंबर को
 


सागर ।  नगर परिषद बिलहरा के वार्डों की आरक्षण कार्यवाही कलेक्टर श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस अवसर पर श्रीमती ज्योति सिंह सहत बिलहरा नगर परिषद के प्रतिनिधि मौजूद थे।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सिंह ने बताया कि जिले के नगर परिषद जिसकी जनसंख्या 2011 के अनुसार 16339 के लिए 15 वर्ड आरक्षित किए गए जिसमें अनुसूचित जाति के लिए चार वार्ड, अनुसूचित जनजाति के लिए एक वार्ड ,अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए चार, एवं सामान्य वर्ग के लिए 6 वार्ड को विभाजित किया गया
अनुसूचित जाति महिला के लिए वार्ड नंबर 5 एवं 6 आरक्षित किए गए जबकि वार्ड नंबर 15 एवं 13 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किए गए
इसी प्रकार अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 2 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षण की गई जिनमें वार्ड नंबर 9 एवं वार्ड नंबर वार्ड नंबर चार आरक्षित किए गए जबकि वार्ड नंबर 12 और 14 अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए सुरक्षित किए गए
सामान्य वर्ग के लिए 4 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए जिनमें वार्ड नंबर 2 वार्ड नंबर 10 वार्ड नंबर 11 वार्ड नंबर तीन आरक्षित किया जाए जबकि वार्ड नंबर 7 एवं 8 मुक्त अनारक्षित किए गए।               

नगर परिषद् सुरखी एवं बिलहरा की मतदाता-सूची का प्रकाशन 16 दिसम्बर को

 निर्वाचन आयोग द्वारा नव-गठित नगर परिषद् सुरखी एवं बिलहरा जिला सागर में निर्वाचन के लिये एक जनवरी, 2020 की संदर्भ तारीख के आधार पर फोटोयुक्त मतदाता-सूची के वार्षिक पुनरीक्षण के लिये कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। मतदाता-सूची का सार्वजनिक प्रकाशन 16 दिसम्बर, 2020 को होगा।
सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री डी.व्ही. सिंह ने जानकारी दी है कि फोटोयुक्त प्रारूप मतदाता-सूची का नगरपालिका, वार्ड एवं अन्य विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन 3 दिसम्बर को होगा। दावे-आपत्ति केन्द्रों में दावे-आपत्ति 3 से 10 दिसम्बर तक लिये जायेंगे। दावे-आपत्तियों का निराकरण 14 दिसम्बर तक होगा। फोटोयुक्त अंतिम मतदाता-सूची का नगरपालिका वार्ड तथा अन्य विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन 16 दिसम्बर को होगा। 

सुरखी नगर परिषद का वार्ड आरक्षण 26 नवम्बर को
सुरखी नगर परिषद का वार्ड आरक्षण 26  नवम्बर को दोपहर 12ः30 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में संपन्न होगा । 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
   
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive