Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मल्टी टेलेंट हंट कॉम्पटीशन ,कल 22 नवम्बर को

मल्टी टेलेंट हंट कॉम्पटीशन ,कल 22 नवम्बर को

सागर. अमित घारू एजूकेशनल फाउडेंशन समिति के तत्वाधान में मल्टी टेलेंट हंट कॉम्पटीशन एवं टेलेंट सर्च एग्जामनेशन के पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन 22 नवम्बर रविवार को दोपहर में चार बजे से किया जा रहा है. समिति के अध्यक्ष अमित घारू ने बताया कि टेलेंट सर्च एग्जामेशन का आयोजन फरवरी माह में किया गया था, जिसमें पांचवी से बारहवी तक के विद्यार्थियों को शामिल किया गया था. 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


जिनमे प्रथम दस प्रतिभागियों में मिनी बाल्मिकी, नैंसी डागोर, अमर बाल्मिकी, अमन घारू, उन्नति चौहान, आकांछा खरे, कृतिका चौहान, शंशाक बाल्मिकी, सोमती घारू और विशाल चुटेले शामिल है. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक शैलेंद्र जैन एवं विशिष्ठ अतिथि एसव्हीएन के संस्थापक कुलपति डॉ अनिल तिवारी होगें. प्रतियोगिता में सात में से चार विधाओं में प्रतिभागी भाग ले सकते है. कार्यक्रम स्थल पर कोविड की गाईड लाईन का पालन करते मॉस्क और सेनेटाईजर की व्यवस्था समिति द्वारा की गई है. वहीं परिसर को भी सेनेटाईज कराया गया है. प्रतिभागियों के साथ आमंत्रित लोगों की थर्मल स्क्रेनिंग व ऑक्सी मीटर से जाँच करायी जायेगी.


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive