नगर पालिक निगम की स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 योजना में विचार संस्था अहम योगदान देगी


नगर पालिक निगम की स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 योजना में विचार संस्था अहम योगदान देगी

सागर। सागर की विचार संस्था स्वक्षता सर्वेक्षण को लेकर कई योजनाओं पर कार्य करती आई है। होम कम्पोस्टिंग, सिंगल यूज पॉलीथिन एवं डिस्पोजल के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने के प्रति जागरूकता फैलाने को लेकर भी संस्था ने बढ़-चढ़कर कार्य किया है। इन्ही सब सक्रियता को देखते हुए और प्रशासन द्वारा ऐसी योजनाओं में अग्रणी सहयोग मिलते रहने के चलते नगर पालिक निगम आयुक्त आर. पी. अहिरवार ने अपने प्रोजेक्ट होम कम्पोस्टिंग, रीयूज और रिफ्यूज पर कार्य करने और जनजागरूकता फैलाने के लिए विचार संस्था से एक बार फिर सहयोग मांगा है। होम कम्पोस्टिंग के अंतर्गत कचरा परिवहन की लागत कम हो सकती है और इसके द्वारा आर्गेनिक खाद भी प्राप्त हो सकती है। रीयूज योजना से उपयोग की गई सामग्री का पुनः उपयोग हो सकता है। इसके द्वारा गोबर से गमले, दिये, गौकाष्ट बनाना, कागज रीसायकल आदि पर कार्य किया जा सकता है वहीं रिफ्यूज योजना में सिंगल यूज पॉलीथिन, डिस्पोजल आदि का उपायोग न करने के लिए नागरिकों को जागरूक कर सकते हैं। इन सभी योजनाओं को नगर पालिक निगम ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 नाम दिया है जिसमें विचार संस्था द्वारा बैठक आहूत कर इस योजना में सहयोग करने का निर्णय लिया गया है। संस्था द्वारा इसमें सागर नगर निगम के अंतर्गत आने वाले 48 वार्डो के 5 हजार विचार परिवारों में प्रारंभ कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, इसके अंतर्गत विचार मोहल्ला टीमों के वार्ड स्तर पर आदर्श परिवारों का नाम देकर योजना को सुचारू रूप से संचालित किया जायेगा साथ ही साथ प्लास्टिक का कम से कम उपयोग या उपयोग होने पर भी प्लास्टिक रीसायकल तथा गीला कचरा व सूखा कचरे को व्यवस्थित करने का प्रशिक्षण भी दिया गया।

होम कम्पोस्टिंग प्रशिक्षण संस्था के कोषाध्यक्ष विनय मलैया ने दिया, संस्था के अध्यक्ष कपिल मलैया जी ने एन्जाइम बनाने की विधि बताई, निगम से संजय तिवारी, सचिन मसीह, गौरब सिंह राजपूत, रोमिल जैन (केपीएमजे), मकरोनिया नगर पालिका से आशीष जैन, समीर जैन, मनोज भाई, मोहल्ला समन्वयक प्रभा साहू, विनीता जोशी, अमित शर्मा, उर्मिला वर्मा, नीलू सागर, विनीता जैन, कस्तूरी बाई विश्वकर्मा, तुलसी राम दाऊ, अनुराग विश्वकर्मा, ममता अहिरवार, महेंद्र सेन, अलोक जैन, राजा अहिरवार आदि ।
कार्यक्रम का संचालन मुख्य सहायक अखिलेश समैया ने किया आभार मुख्य संगठक नितिन पटैरिया ने माना ।

 ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive