बीएमसी में 1.6 किलोग्राम के बच्चे का हुुुआ जटिल ऑपरेशन


बीएमसी में 1.6 किलोग्राम के बच्चे का हुुुआ जटिल ऑपरेशन


सागर ।  बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय में 1.6 किलोग्राम के बच्चे का आधुनिक पद्धति से शुक्रवार को जटिल ऑपरेशन किया गया। बच्चे को साइटस इंवेर्टस नामक बीमारी है जिसमें अंदरूनी अंग दाहिने जगह के स्थान पर बाईं ओर एवं बाईं जगह के अंग दाहिने स्थान पर होते हैं। इसके अलावा बच्चे के बाहरी जननांग पूर्ण रूप से विकसित नहीं हैं एवं गुदाद्वार भी बंद है । बच्चे को रेक्टो वेसिकल फिस्टुला नामक बीमारी भी है जिसमें पेशाब की थैली मलाशय से आपस में जुड़े हुए हैं । इसका ऑपरेशन तीन चरणों मे किया जाना है जिसमें से आपरेशन का पहला चरण  सफलतापूर्वक किया जा चुका है। डॉ सर्वेश जैन प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष , एवं डॉ अमित जैन द्वारा इस जटिल ऑपरेशन में कॉडा एपीड्यूरल नामक आधुनिक पद्धति से एनस्थीसिया दिया गया । 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


डॉ आर. एस. वर्मा अधिष्ठाता  के मार्गदर्शन में डॉ सुनील सक्सेना एवं डॉ जितेंद्र सिंह दांगी की सर्जन टीम ने आज इस जटिल ऑपेरशन के प्रथम चरण को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है । इस तरह के जटिल ऑपरेशन की सुविधा सागर शहर में ही होने से भविष्य में सागर वासियों को अन्य बड़े शहरों में नहीं जाना पड़ेगा । बच्चा अभी पूरी तरह स्वस्थ है उसे बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के शिशु रोग विभाग की नर्सरी में रखा गया है । जल्द ही ऑपरेशन के दूसरे चरण पर भी कार्य किया जाएगा ।    


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें