Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सप्ताह का साप्ताहिक भविष्यफल : नौ नवंबर से 15 नवंबर तक

सप्ताह का साप्ताहिक  भविष्यफल : नौ  नवंबर  से 15 नवंबर तक 

शक संवत 1942 विक्रम संवत 2077 कार्तिक कृष्ण पक्ष की दशमी से कार्तिक अमावस्या तक का यह  सप्ताहिक राशिफल है ।

जैसा कि मैं पूर्व के साप्ताहिक भविष्यफल में बता चुका हूं कि यह भविष्यफल लग्न कुंडली पर आधारित है। परंतु अगर लग्न बहुत कम डिग्री का हो या बहुत ज्यादा डिग्री का हो तो फिर चंद्र राशि भविष्यफल देखना चाहिए। 
आज के साप्ताहिक भविष्यफल में सबसे पहले हम आपको इस सप्ताह के व्रत एवं त्यौहार के बारे में बताएंगे ।। इसके उपरांत सर्वार्थ सिद्धि योग एवं भद्रा के बारे में  बताएंगे । इन दोनों के बाद विशेष ग्रहों विचरण एवं राशियों पर प्रभाव के बारे में जानकारी देंगें। । सप्ताह के बारे में जानकारी पूर्ण होने के उपरांत, हम आपको राशि वार राशिफल बताएंगे। राशिफल बताने के उपरांत कमेंट बॉक्स या ई-मेल में आप लोगों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दिया जाएगा ।
इस सप्ताह 11 नवंबर को रमा एकादशी या तुलसी एकादशी है। कहते हैं एक बार नारद जी भगवान श्री कृष्ण के घर गए थे ।वहां पर सत्यभामा जी से उन्होंने दान के रुप में भगवान श्री कृष्ण को मांग लिया था । जाते समय नारद जी अपने साथ श्रीकृष्ण को लेकर चलने लगे । सभी रानियां इससे दुखी हो गई और उन्होंने नारद जी से अनुरोध किया कि वे श्रीकृष्ण को मुक्त कर दें । मुक्त करने के लिए नारद जी ने शर्त रखी कि श्री कृष्ण के बराबर उनको स्वर्ण चाहिए। परंतु सभी रानियों के सम्मिलित गहनों का वजन श्री कृष्ण की वजन के बराबर ना हो सका । तब महारानी रुक्मणी जी ने तुलसी जी की पूजा कर तराजू के पल्ले पर स्वर्ण के साथ तुलसी दल को रखा और स्वर्ण का पल्ला भारी हो गया। इस प्रकार श्री श्री कृष्ण भगवान मुक्त हुए । तब से कार्तिक कृष्ण पक्ष की एकादशी को तुलसी एकादशी के रूप में मनाया जाता है ।
12 नवंबर को धनतेरस है। इस दिन अकाल मृत्यु से बचने के लिए विधि पूर्वक दीपदान किया जाता है। वास्तव में 12 नवंबर को प्रातः काल द्वादशी तिथि है परंतु 6:01 सायंकाल से त्रयोदशी तिथि है ।धनतेरस रात्रि का त्यौहार है अतः यह 12 नवंबर को ही मनाया जाएगा।
13 नवंबर को रूप चतुर्दशी या नरक चतुर्दशी का त्यौहार है ।भगवान विष्णु ने नरकासुर का वध किया था ।वास्तव में यह त्यौहार स्वच्छता का त्योहार है ।इस दिन हम अपने घर को पूरी तरह से साफ सुथरा कर गंदगी को बाहर फेंकते हैं। उत्तर भारत में से छोटी दीपावली भी बोलते हैं।
14 नवंबर को दीपावली है। 1:19 बजे दिन से अमावस्या तिथि प्रारंभ हो रही है ।दीपावली रात्रि का त्यौहार है ।इसलिए इसे 14 नवंबर की रात्रि को मनाया जाएगा। दीपावली में लक्ष्मी कुबेर की पूजा, केदार गौरी का व्रत ,और लक्ष्मी गणेश की पूजा की जाती है । कार्तिक कृष्ण पक्ष की अमावस्या को भगवान राम ,रावण का वध कर अयोध्या लौटे थे ।अतः उस दिन पूरे अयोध्या में दीए जलाए गए थे ।जिसकी याद में दीपावली का त्यौहार मनाया जाता है।
15 नवंबर को अंन्नकूट पूजा तथा गोवर्धन पूजा है। यह त्यौहार कार्तिक शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा को मनाया जाता है। इस दिन गोवंश की विशेष रूप से पूजा की जाती है। इस दिन भगवान श्री कृष्ण ने इंद्र देवता के अहंकार को समाप्त किया था ।
14 नवंबर को पंडित जवाहरलाल नेहरु जी जयंती है। इसे बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है ।14 नवंबर को ही विश्व मधुमेह दिवस भी है। महर्षि दयानंद का निर्वाण दिवस भी 14 नवंबर को है। महर्षि दयानंद ने हिंदू समाज के सुधार का कार्य किया और आर्य समाज की स्थापना की थी।
14 नवंबर को सूर्योदय से 8:24 रात तक सर्वार्थ सिद्धि योग है ।इस योग में किए गए कार्य सफल होते हैं।
10 नवंबर को 10:58 दिन से 10:08 रात तक तथा 13 नवंबर को 3:42 दिन से 2:31 रात तक भद्रा है। भद्रा काल में कोई भी शुभ काम नहीं किया जाता है।
इस सप्ताह शुक्र और सूर्य ग्रह अपनी नीच राशि में रहेंगे । इनका विभिन्न ग्रहों पर असर पिछले सप्ताह के राशिफल में मैं बता चुका हूं ।मंगल ग्रह 14 नवंबर को 7:03 रात से मार्गी हो जाएगा । उसके मार्गी होने का असर आपको आपके राशिफल में बताया जाएगा । अगले सप्ताह शुक्र और सूर्य दोनों अपनी नीच राशि से अलग हो रहे हैं । जिसके कारण  अक्षय नवमी तथा देव उठानी एकादशी के बाद से शादी ब्याह के कार्य प्रारंभ हो जाएंगे।
अब हम आपको साप्ताहिक राशिफल के बारे में बताएंगे।

मेष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
मेष राशि के जातकों के लिए 9 और 10 तारीख ठीक है । 11 और 12 तारीख अच्छी नहीं है ।  13, 14 एवं 15 के दोपहर तक का समय बहुत अच्छा है।परंतु 15 के दोपहर  के बाद का समय ठीक नहीं है । इस राशि के जातक जिनकी शादी अभी  नहीं हो पाई  है ,उनके तय होने का समय अब आ रहा है ।अगले सप्ताह से शुक्र और सूर्य दोनों  अपना राशि परिवर्तन कर रहे हैं । जिसके कारण विवाह के संयोग बनेंगे । इस पूरे सप्ताह भाग्य आपका साथ देगा। शासकीय कर्मचारियों का अपने अधिकारियों पर दबाव रहेगा। पूरे सप्ताह आप  तांबे के पात्र में जल एवं  अक्षत डालकर भगवान सूर्य को जल अर्पण करें।

वृष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 
वृष राशि के जातकों के लिए नौ एवं दस तारीख बहुत अच्छी है । 11 ,12 ठीक है 13, 14 एवं 15 तारीख के दोपहर तक का समय अच्छा नहीं है। 15 तारीख को दोपहर के बाद से फिर ठीक समय प्रारंभ हो रहा है। इस सप्ताह पति पत्नी के बीच में संबंध कम ठीक रहेंगे ।शत्रु प्रबल होंगे। बच्चों से लाभ नहीं मिलेगा। भाग्य कभी साथ देगा, कभी नहीं देगा। नौकरी में भी परेशानी रहेगी। आपको प्रातः काल सूर्योदय के समय भगवान सूर्य को जल में अक्षत डालकर  तांबे के पात्र से जल अर्पण करना चाहिए।

मिथुन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अच्छा है 9 और 10 तारीख ठीक है 11 एवं 12 बहुत अच्छी है 11 और 12 को आपको शासकीय अधिकारियों का अच्छा सहयोग भी मिलेगा । 13 14 एवं 15 की दोपहर तक का समय भी ठीक है 15 के दोपहर के बाद से आपका समय ठीक नहीं है । पति पत्नी का आपस में बहुत प्यार रहेगा ‌। मिथुन राशि के जातक जो इलेक्शन में खड़े हैं उनको 10 को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इस सप्ताह आपको धन आने का योग है । शत्रु परास्त रहेंगे । वाहन में चलते समय  सावधानी  बरतें । मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर में जाकर 7 बार हनुमान चालीसा का जाप करें।

कर्क राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

कर्क राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अच्छा है। परंतु 13, 14 एवं 15 की दोपहर तक का समय अत्यंत अच्छा है 15 की दोपहर के बाद का समय भी ठीक ही है।पत्नी को थोड़ी परेशानी है ।स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो सकती है। बच्चों से आपको परेशानी होगी ।भाग्य विशेष साथ नहीं देगा । जनप्रतिनिधियों को जनता में परेशानी हो सकती है। भाइयों से भी दिक्कत हो सकती है । मंगलवार को व्रत रखें तथा हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का जाप करें।

सिंह राशि का साप्ताहिक राशिफल

 राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अच्छा है ।9 और 10 तारीख अत्यंत अच्छी है। 11 ,12 ,13, 14 और 15 तारीख सामान्य है। कार्यालय में अधिकारियों से आपका विवाद हो सकता है ।इस संबंध में सावधानी बरतें । वाहन चलाने में भी सावधानी बरतें । पुत्र पुत्रियों से आपको सुख मिलेगा ।  विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा है । माता , पिता को कष्ट हो सकता है । धन की आवक नहीं होगी । पराक्रम में कमी आएगी । काले कुत्ते को रोटी खिलाएं ।

कन्या राशि का साप्ताहिक राशिफल

न्या राशि के जातकों के लिए 9 तारीख खराब है । 11 एवं 12 तारीख अत्यंत अच्छी है ।13 14 और 15 तारीख सामान्य है । पति या पत्नी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है । भाग्य साथ नहीं देगा । अधिकारियों से संबंध खराब रहेंगे ।बच्चों का सुख मिल सकता है ।पिताजी को कष्ट हो सकता है । माताजी से संबंध बहुत अच्छे रहेंगे ।आपको काले कुत्ते को रोटी खिलाना चाहिए।

तुला राशि के जातकों का साप्ताहिक 
राशिफल

तुला राशि के जातकों के लिए 9 और 10 तारीख ठीक है ।11 और 12 तारीख खराब है। 13 14 और 15 तारीख बहुत अच्छी है। इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य खराब हो सकता है ।खर्चों में बढ़ोतरी होगी। शत्रुओं को आप अगले सप्ताह हरा सकेंगे ।भाग्य कम साथ देगा ।आपको चाहिए कि आप शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी का दर्शन कर सात बार हनुमान चालीसा का पाठ करें।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



वृश्चिक राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए नौ दस तारीख बहुत अच्छी है ।इस तारीख में उनके द्वारा किए गए प्रयासों में शत प्रतिशत  सफलता मिलेगी । 11 और 12 भी ठीक है परंतु 13 14 एवं 15 की दोपहर तक का समय ठीक नहीं है । 15 की दोपहर के बाद का समय ठीक रहेगा। पति और पत्नी के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें ।साथ ही आपस में विशेष वार्तालाप करने का प्रयास करें ।बच्चों से सुख नहीं मिल पाएगा ।शत्रु परास्त होंगे । धन आएगा। आपसे जलने वाले परास्त होंगे। काले कुत्ते को रोटी खिलाएं।

धनु राशि का साप्ताहिक राशिफल

धनु राशि के जातकों के लिए और 10 तारीख ठीक है 11 और 12 बहुत अच्छी है 13 14 एवं 15 की दोपहर तक का समय ठीक है ।परंतु 15 की दोपहर के बाद का समय खराब है। आपको अपने अधिकारियों से एवं जनता से दोनों  से सहयोग नहीं मिलेगा । शत्रु परास्त होंगे ।पति पत्नी को कष्ट होगा ।आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । इस सप्ताह घर से निकलने के पहले माता पिता के पैर छूकर ही घर से बाहर निकले और अगर माता-पिता आपके साथ नहीं रहते हैं तो उनसे दूरभाष पर ही आशीर्वाद लेवें। अगर माता-पिता की मृत्यु हो गई है तो उनके चित्र को प्रणाम का ही घर से बाहर जाए।
अगर आप चंद्र राशि राशिफल देखते हैं तो आपके ऊपर साढ़ेसाती चल रही है ।अगर कष्ट बढ़ रहे हो तो किसी योग्य ब्राह्मण से साढ़ेसाती के शांति का उपाय करवाएं।

मकर राशि का साप्ताहिक राशिफल 

मकर राशि के जातकों के लिए 9 और 10 तारीख  अच्छी नहीं है । 11 एवं 12 ठीक है। 13 14 एवं 15 तारीख बहुत अच्छी है । इस सप्ताह भाग्य से आपको कोई मदद नहीं मिलेगी। व्यापार में सही निर्णय लें । आप के खर्चे बढ़ेंगे।  बच्चों से कोई लाभ प्राप्त नहीं होगा विद्यार्थियों की पढ़ाई ठीक नहीं चलेगी ।पूरे सप्ताह गाय को रोटी खिलाएं।
अगर आप चंद्र राशि राशिफल देखते हैं तो आपके ऊपर साढ़ेसाती चल रही है अगर कष्ट बढ़ रहे हो तो किसी योग्य ब्राह्मण से साढ़ेसाती के शांति का उपाय करवाएं।

कुंभ राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

कुंभ राशि के जातकों के लिए नो और दस तारीख ठीक है। 11 और 12 तारीख ठीक नहीं है। 13 ,14 एवं 15 तारीख की दोपहर तक का समय भी ठीक है । व्यापार में लाभ प्राप्त होगा ।शत्रुओं में वृद्धि होगी । धन की आवक में कमी हो सकती है ।भाग्य मामूली साथ देगा ।आपको चाहिए कि आप दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर जाकर सात बार हनुमान चालीसा का जाप करें।
अगर आप चंद्र राशि राशिफल देखते हैं तो आपके ऊपर साढ़ेसाती चल रही है ।अगर कष्ट बढ़ रहे हो तो किसी योग्य ब्राह्मण से साढ़ेसाती के शांति का उपाय करवाएं।

मीन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मीन राशि के जातकों के लिए नो और दस तारीख खराब है ।11 और 12 तारीख ठीक है । 13 14 एवं 15 की दोपहर तक का समय भी खराब है। स्वास्थ्य में खराबी रहेगी। भाइयों से कष्ट होगा ।भाग्य सामान्य है पति या पत्नी का स्वास्थ खराब हो सकता है ।कृपया इसका ध्यान रखें ।वाहन में बैठते समय सावधान रहें। गाय को आप हरा चारा खिलाएं ।
दर्शकों कोचीन से श्री केपी के नायर जी ने प्रश्न पूछा है बच्चों के  जिद को छुड़ाने का क्या उपाय है । बच्चों के जिद कई कारणों से हो सकते हैं । परंतु उसमें प्रमुख है बुद्ध पर राहु केतु या शनि का प्रभाव । कुंडली देखने पर ही ज्ञात हो सकता है की बुद्ध को मजबूत करना आवश्यक है या राहु केतु  और शनि को शांत करना आवश्यक है । आपसे अनुरोध है कि आप यह देखें की बुध ग्रह पर किस दूसरे ग्रह का असर है । अतः आपको चाहिए कि बुद्धू को मजबूत करें एवं दूसरे ग्रह की शांति का उपाय करें ।
इस उपाय को करने से बच्चों की जिद में कमी आ सकती है और अगर कुंडली को देख कर पूरे उपाय किए जाएं तो मेरा विश्वास है की बच्ची का जिद समाप्त भी हो सकता है ।
ईश्वर आप सभी को निरंतरं  स्वस्थ सुखी एवं संपन्न रखें ।इसी प्रार्थना के साथ आज का यह अंक समाप्त होता है।

जय मां शारदा।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

विनीत :-
पं॰ अनिल कुमार पाण्डेय
स्टेट बैंक कॉलोनी ,मकरोनिया , सागर (म प्र)
8959594400
Share:

1 comments:

  1. लग्न कुंडली राशिफल जन्म नाम के अक्षर के आधार पर को राशि बनती है उसे ही लग्न कुंडली कहते हैं क्या ?

    जवाब देंहटाएं

Archive