Editor: Vinod Arya | 94244 37885

पंद्रह सालों से सरकार में 12 साल से लगा रहे है भाजपा विधायक प्रदीप लारिया जन चौपाल

पंद्रह सालों से सरकार में 12 साल से लगा रहे है भाजपा विधायक  प्रदीप लारिया जन चौपाल


सागर। एमपी मेंं भाजपा की 15 
साल सरकार रही। लेकिन भाजपा के नरयावली क्षेत्र से विधायक और प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप लारिया लोगो समस्या सुनने जनचौपाल लगा रहे है। नई सरकार में आज से फिर जन चौपाल शुरू की है। विधायक लारिया हर बुधवार को SDM कार्यालय के बाहर  बैठते है और लोगो की समस्याएं सुनकर उनको निपटाने का प्रयास करते है। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


आज चौपाल में नरयावली विधानसभा से ग्रामीण जन एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे । विधानसभा अंतर्गत आम जनों की समस्याओं का निराकरण अधिकारी वर्ग से दूरभाष पर चर्चा करके विधायक प्रदीप लारिया द्वारा संपन्न किया गया। एवं अन्य विषयों को पत्रक के माध्यम से आने वाले समय में हल करने का आश्वासन दिया गया । जन चौपाल में नरयावली विधानसभा अंतर्गत पांचो मंडल अध्यक्ष एवं अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive