Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सुगम सड़क विकास की रक्तवाहिनी है: सांसद राजबहादुर सिंह ★ शमशाबाद में करीब 12.44 करोड़ रू.के सड़क एवं पुल निर्माण कार्यों का भूमिपूजन

सुगम सड़क विकास की रक्तवाहिनी है: सांसद राजबहादुर सिंह
★ शमशाबाद  में करीब 12.44 करोड़ रू.के सड़क एवं पुल निर्माण कार्यों का भूमिपूजन 

शमशाबाद।  विधानसभा शमशाबाद में नटेरन से बूधोर मार्ग के निर्माण की मांग विधायक श्रीमति राजश्री रूद्रप्रताप सिंह एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा की जा रही थी । व्यापक जनभावनाओं एवं जनसुविधा को दृष्टिगत रखते हुए सांसद राजबहादुर सिंह ने उक्त मार्ग को भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेस 3 के अंतर्गत स्वीकृत करा दिया है ।
नटेरन से बूधोर मार्ग की लंबाई 17.97 कि.मी.एवं अनुबंधित लागत 10.75 करोड़ एवं विकास खण्ड नटेरन में ही शमशाबाद से महूंठा मार्ग पर सापन नदी पर ब्रिज निर्माण कार्य लंबाई 40 मीटर स्वीकृत लागत 1.61करोड़ होगी ।
उक्त बहु प्रतिक्षित मार्ग एवं पुल का भूमिपूजन सांसद राजबहादुर सिंह के मुख्य आतिथ्य एवं शमशाबाद विधायक श्रीमती राजश्री रुद्रप्रताप सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ ।
इस अवसर पर सांसद सिंह ने कहा कि सुगम सड़क विकास की रक्तवाहिनी है । सड़कों के महत्व को सिर्फ भाजपा सरकार ने जाना है । आज प्रदेश एवं देश का हर गांव-शहर पक्की सड़कों से जुड़ गया है,जिससे लोगों को सुगम परिवहन का लाभ मिल रहा है,जिससे उनका समय एवं अपव्यय बच रहा है । उन्होंने पूर्ववती कांग्रेस सरकार के समय की सड़कों को याद कर परिवहन की दुर्दशा पर दशं कसा ।
भूमिपूजन अवसर पर विधायक राजश्री रूद्रप्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष राकेश सिंह जादोन ने भी संबोधित किया ।आभार नटेरन सरपंच सीताराम डेलेरिया ने माना ।
कार्यक्रम के पश्चात प्रेस कान्फ्रेंस का आयोजन हुआ जिसमें कृषकों को समय पर नहर के पानी एवं बिजली से हो रही परेशानियों के निराकरण के संबंध में एवं भोपाल से बीना तक फोरलेन के संबंध में वार्ता हुई ।
सांसद सिंह ने शमशाबाद दौरे के दौरान वन विभाग विश्राम गृह में नगर पंचायत के अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक ली । बैठक में नगर में किये जा रहे निर्माण कार्य और नगर पंचायत द्वारा आगामी समय के लिए बनाई गई योजनाओं के संबंध में बिंदुवार जानकारी बैठक में ली ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



शोक संवेदना व्यक्त की

शमशाबाद नगर में आयोजित कार्यक्रम के उपरांत सांसद राजबहादुर सिंह ग्राम सांगुल में मंडल अध्यक्ष श्री निर्मल धाकड़ की माताजी के निधन पर शोक संतप्त परिवार के निवास पर जाकर शोक संवेदना व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित की ।
इस अवसर पर  विधायक श्रीमति राजश्री रुद्रप्रताप सिंह, श्री राकेश सिंह जादौन जिला अध्यक्ष भाजपा, पूर्व विधायक रुद्र प्रताप सिंह, श्रीमती मंजू मैहर अध्यक्ष जनपद पंचायत, श्रीमती नीतू रघुवंशी उपाध्यक्ष जनपद पंचायत, पूर्व विधायक वीर सिंह पवार, दीप सिंह दांगी, भारत सिंह दांगी, विनोद जैन, वरुण चौबे, राजेश धाकड़, गोपाल जाटव, सचिन तिवारी मंडल अध्यक्ष, योगेंद्र सिंह सोलंकी, बदन सिंह लोधी, संजय चोकसे, अरविंद अहिरवार, बहादुर सिंह दांगी, रघुवीर सिंह राजपूत, दातार सिंह राजपूत, भागीरथ रघुवंशी, कल्याण सिंह रघुवंशी, चैन सिंह रघुवंशी, सरपंच सीताराम डेलेरिया, के. के. चौरे जीएम प्रधानमंत्री सड़क, एसडीएम प्रवीण प्रजापति, तहसीलदार हर्ष विक्रम एवं सहायक तहसीलदार नियति साहू सहित क्षेत्र के पत्रकार,कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे ।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive