Editor: Vinod Arya | 94244 37885

नेशनल लोक अदालत 12 दिसंबर को, आयोजन हेतु न्यायिक अधिकारियों की बैठक

नेशनल लोक अदालत 12 दिसंबर को, आयोजन हेतु न्यायिक अधिकारियों की बैठक
सागर । कार्यपालक अध्यक्ष राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं  न्यायमूर्ति श्री संजय यादव, कार्यवाहक मुख्य न्यायमूर्ति एवं कार्यपालक अध्यक्ष म०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार व श्रीमती आशा गोधा , जिला न्यायाधीश, आध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नरसिंहपुर की अध्यक्षता व निर्देशन में नेशनल लोक अदालत आयोजन 12 दिसंबर हेतु न्यायालय में लंबित आपसी राजीनामा योग्य प्रकरणो के अधिक से अधिक संख्या में रेफर किये जाने प्रीसिटिंग आयोजित किये जाने एवं नेशनल लोक अदालत की तैयारियों, उसे सफल बनाने हेतु जिले के समस्त न्यायाधीशो बैठक का आयोजन 18 नंवबर को किया गया ।
 जिला एवं सत्र न्यायाधीश  द्वारा प्रत्येक न्यायाधीश से वन टू वन आधार पर लबित प्रकरण जो आपसी राजीनामा योग्य है उन्हें चिन्हित किये जाने व उनके सौहादपूर्ण निराकरण हेतु विशेष निर्देश प्रदान किये गये ।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


 उक्त बैठक में तहसील न्यायालय गाडरवारा में पदस्थ समस्त न्यायाधीशगणो से वीडियो काफेसिंग के माध्यम से चर्चा की जाकर प्रकरणो के अधिक से अधिक निराकरण हेतु जोर दिया गया । उक्त बैठक में एन ० आई ० एक्ट 138 एनएसीटी , विभिन्न बैंको एवं नगर पालिका , विद्युत विभाग , बीएसएनएल इत्यादि से संबंधित प्रकरणों के अधिक से अधिक संख्या में निराकरण हेतु संबंधित प्रशासनिक व अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये जाने हेतु व उनसे अधिकतम सहयोग प्राप्त किये जाने हेतु भी उपस्थित न्यायिक अधिकारियों को निर्देशित किया गया । बैठक में श्री सजय कुमार गुप्ता , सचिव जिला प्राधिकरण द्वारा यह भी अनुरोध किया गया कि उक्त नेशनल लोक अदालत का आयोजन कोरोना त्रासदी के कारण फरवरी 2020 के पश्चात प्रथम बार किया जा रहा है जिसमे कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुये पिछली नेशनल लोक अदालत में निराकृत प्रकरणों से अधिक प्रकरणों के निराकरण व लोक अदालत को सफल बनाने हेतु अनुरोध किया गया । बैठक में समस्त न्यायाधीश गण एवं श्री राजेश सक्सेना जिला विधिक सहायता अधिकारी उपस्थित रहे । 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive