Editor: Vinod Arya | 94244 37885

समय पर पहुंची 108 एंबुलेंस बची जान,सांप ने काटा था

समय पर पहुंची 108 एंबुलेंस बची जान,सांप ने काटा था

सागर। सागर जिले के बीना- खुरई के बसारी. बुखारा निवासी जीवन पिता हल्कोटी आदिवासी उम्र 34 साल को  खेत में सिंचाई करते समय करीबन सुबह  सांप ने काट लिया। जब सांप ने काट था उस समय आसपास कोई नहीं था ।वह अकेला  1:30 बजे अपने गांव बसारी पहुंचा और घरवालों को जानकारी दी।  घर वालों ने देरी ना करते हुए तत्काल 108 एंबुलेंस  को सूचना दी।  108 एंबुलेंस के पायलट मनोज  राय व डॉ जितेंद्र राय तत्काल बसारी पहुंचे घायल को प्राथमिक उपचार कर सिविल अस्पताल  बीना में भर्ती कराया ।उसका इलाज जारी है अभी खतरे से बाहर है।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive