Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर :झाड़ियों में मिली नवजात को डायल-100 ने पहुँचाया अस्पताल

सागर :झाड़ियों में मिली नवजात को डायल-100  ने पहुँचाया अस्पताल 

सागर।  राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला सागर  के थाना बाँदरी के अंतर्गत ग्राम-सेमरा अटा मे झाड़ियो के बीच में कोई अज्ञात व्यक्ति एक नवजात बच्ची को छोड़कर चला गया है। राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल द्वारा उक्त सूचना प्राप्ति पर पुलिस कंट्रोल रूम सागर एवं थाना बाँदरी को सूचित करते हुये डायल-100 एफ़.आर.व्ही. क्र. 08 को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया। एफ़.आर.व्ही स्टाफ आरक्षक- प्रवीण जाट, सैनिक- हम्मी सिंह यादव और पायलेट- विवेक रैकवार द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर नवजात बच्ची को डायल-100 एफ़.आर.व्ही. वाहन से ले जाकर उपचार हेतु शासकीय  जिला अस्पताल सागर में भर्ती कराया गया । 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



डायल-100 एफ़.आर.व्ही. से प्राप्त जानकारी अनुसार कोई अज्ञात व्यक्ति नवजात बच्ची को ग्राम-सेमरा अटा मे झाड़ियो के बीच में परित्यक्त अवस्था मे छोड़कर चला गया था । स्थानीय लोगों द्वारा बच्ची की रोने की आवाज सुनकर डायल 100 को कॉल कर सूचना दी गयी । जिसकी सूचना पर डायल-100 एफ़.आर.व्ही मे तैनात पुलिस के जवानों द्वारा नवजात बच्ची को शासकीय शासकीय जिला अस्पताल ले जाया गया , जहाँ नवजात  बच्ची को उपचार मिला ।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive