Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सुरखी उपचुनाव: चेक पोस्ट पर रहेगी चौकस निगरानी बॉर्डर मीटिंग संपन्न #सुरखी_उपचुनाव

सुरखी उपचुनाव: चेक पोस्ट पर  रहेगी चौकस निगरानी  बॉर्डर मीटिंग संपन्न

#सुरखी_उपचुनाव


सागर । सागर जिले के 37-सुरखी विधानसभा उपचुनाव में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर  शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला कलेक्टर  दीपक सिंह की उपस्थिति में बॉर्डर मीटिंग आयोजित की गई। बैठक में अंतर्जिला सीमा से लगने वाले मतदान केन्द्रों, क्रिटिकल मतदान केंद्र, अंतर्जिला नाका, चेक पोस्ट,  एसएसटी, जिला बदर आदेश आदि बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
सागर कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बताया कि उपचुनाव के चलते चेक पोस्ट पर निगरानी चौकस रहेगी। उन्होंने बताया कि, राहतगढ़ थाना के अंतर्गत विदिशा की सीमा से लगने वाले 5 मतदान केंद्र है। इसी प्रकार राहतगढ़ थाना के अंतर्गत ही रायसेन की सीमा से लगने वाले 11 , जैसीनगर थाना के अंतर्गत रायसेन की सीमा से लगने वाले 9 तथा सुरखी थाना के अंतर्गत रायसेन की सीमा से लगने वाले 3 मतदान केन्द्र है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


उल्लेखनीय है कि, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उप निर्वाचन -2020 के कार्यक्रम के अनुसार सागर जिले की सुरखी विधानसभा क्षेत्र  में 3 नवम्बर 2020 को मतदान होगा। चुनाव की घोषणा होते ही सुरखी विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है।
इस अवसर पर रायसेन कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव, सागर पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह, रायसेन पुलिस अधीक्षक सुश्री मोनिका सिंह, विदिशा पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा, अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन ,उप जिला निर्वाचन अधिकारी सागर श्री आदित्य शर्मा, विदिशा एसडीएम श्री बृजेन्द्र रावत, ललितपुर एसडीएम श्री अविनाश त्रिपाठी आदि उपस्थित थे। 


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com