Editor: Vinod Arya | 94244 37885

बीड़ी उद्योगपति और जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष नरेश चन्द जैन का दुखद निधन, पूर्व सीएम कमलनाथ ने जताया शोक

बीड़ी उद्योगपति और जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष नरेश चन्द जैन का दुखद निधन, पूर्व सीएम कमलनाथ ने जताया शोक


 

सागर। प्रसिद्ध बीड़ी उधोगपति परिवार बीएस जैन के सदस्य और जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष श्री नरेश चन्द जैन का भोपाल में इलाज के दौरान दुखद निधन हो गया। कोरोना संक्रमण से पीड़ित थे। वे अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गए। कांग्रेस के पूर्व सांसद स्व डालचंद जैन
के भतीजे और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष स्वदेश जैन के सगे बड़े भाई थे। प्रथम महापौर नवीन कुमार उनके चचेरे बड़े भाई है। 8 अगस्त 1958 को उनका जन्म हुआ था। उनके निधन से गहरी क्षति पहुची है। 

स्व श्री जैन को 20 सितंबर को उनका स्वास्थ्य खराब हुआ और 25 दिन में ही हम सब से विदा हो गए। स्पस्टवादी और सदैव सामाजिक कार्यो में सक्रिय रहने वाले 62 वर्षीय नरेश जैन ने सन 1998 में दमोह लोकसभा से कांग्रेस के टिकिट पर च्युनाव लड़ा था। इसके अलावा रोटरी गवर्नर भी रहे। श्री जैन डॉ गौर विवि के छात्रसंघ अध्यक्ष भी रहे। उनके निधन से चारो तरफ शोक की लहर फेल गई। उनके निधन पर उधोगपति और राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े लोगों ने शोक व्यक्त किया है।

 पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्विट कर शोक व्यक्त किया 

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व कोषाध्यक्ष एवं सागर ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष श्री नरेश जैन के निधन का बेहद दुखद व स्तब्ध करने वाला समाचार मिला।

पार्टी के एक समर्पित कार्यकर्ता के रूप में उन्होंने सदैव सक्रियता से पार्टी की मज़बूती के लिये कार्य किया।

परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएँ।
ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणो में स्थान व पीछे परिजनो को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive