Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सेवादल का मास्क वितरण अभियान दूसरे दिन भी जारी


सेवादल का मास्क वितरण अभियान दूसरे दिन भी जारी



सागर। कांग्रेस शहर सेवादल ने कोरोना महामारी के बढते प्रकोप में मास्क वितरण कर सभी जनसामान्य से मास्क लगाने का निवेदन किया। करीब 120 लोगो को मास्क वितरण किये और उन सभी से सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने अपील करते हुये कहा कि कोरोना का प्रकोप अभी खत्म नही हुआ है इसलिये जब तक वैक्सीन नही आती तब तक मास्क ही उपचार है ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


आज इस अभियान में सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ जयदीप यादव,अरविंद घोषी,मयंक तिवारी,आलोक मिश्रा,सौरभ सरावगी,मोंटी साहू,अरविंद राजपूत,आकाश ठाकुर ,नवीन यादव बल्लू ठाकुर अरविंद ठाकुर आदि सेवादल सदस्य सहयोगी के रूप में उपस्थित थे
 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive