Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सुरखी से अधर्म और अहंकार को खत्म करने का संकल्प का दिन है विजयादशमी : पारूल साहू

सुरखी से अधर्म और अहंकार को खत्म करने का संकल्प का दिन है विजयादशमी : पारूल साहू 

सागर। सुरखी विधानसभा के किशनपुरा रसुल्ला कठौत हिरणखेड़ा सोनपुर गांव में विराजी भगवती दुर्गा देवी के पंडालों में जाकर मैया के दर्शन पश्चात जनसंपर्क के दौरान उपस्थित धर्मप्रेमी बंधुओं से मेल मुलाकात करती हुई कांग्रेस प्रत्याशी पारुल साहू केसरी ने कहा कि कमलनाथ जैसी सच्ची सरकार अर्थात सीता का हरण करने वाले हठी अधर्मी अहंकारी रावण के परिवार का यह अंत का काल है विजयादशमी।- हमें मध्यप्रदेश के प्रजातंत्र से भी ऐसी विधर्मीयों अहंकारियों को समाप्त करने का आज संकल्प लेना होगा और भगवान राजा राम की भांति जन जन के प्रिय हनुमान भक्त कमलनाथ जी को दीपावली पर मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के रूप में राज्यारोहण कराना ही राम राज्य की पुनः स्थापना होगी।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


कांग्रेस नेत्री रक्षा राजपूत ने कहा कि धोखा देना बिक जाना क्षत्रिय धर्म नहीं "प्राण जाए पर वचन न जाए" ऐसे क्षत्रिय शिरोमणि राजा राम रघुकुल नंदन के आदर्श थे । सुर्खी की पूर्व जनप्रतिनिधि ने अपना क्षत्रिय धर्म गिरवी रख दिया है वह अब किसी को प्रण और वचन देने लायक नहीं रहे ।
जनसंपर्क में राहतगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रहलाद पटेल मंडलम प्रभारी राजू राठौर प्रदीप राय राजकुमार कोरी संजय रोहिताश अंकित जैन हिन्नोद अशरफ खान फिदा हुसैन हेमकुमारी कुर्मी माधवी चौधरी भावना रोहण अंकिता किनारी रानी रैकवार बहिन प्रियंका  जांबाज नेता नंद किशोर भारती घनश्याम पटेल अंचल आठिया प्रकाश गोस्वामी तारिक उस्मानी सादाब मंसूरी कलीम मंसूरी आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
-

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive