फर्जी जातिप्रमाण पत्र बनवाकर भर्ती होने वाले आरक्षक को सागर पुलिस ने किया गिरफ्तार

फर्जी जातिप्रमाण पत्र बनवाकर भर्ती होने वाले आरक्षक को सागर पुलिस ने किया गिरफ्तार


सागर।  सागर  पुलिस ने  फर्जी तरीके से जाति-प्रमाण पत्र बनवाकर पुलिस विभाग में चयनित हुये आरक्षक आरोपी सुमित कुमार पिता श्यामसिंह गड़रिया (पाल) उम्र 26 साल निवासी ग्राम नगलामनी थाना बसरेहल जिला इटावा को गिरफ्तार कर लिया है।  आरोपी  द्वारा वर्ष 2016-17 में जिला भिण्ड से फर्जी जाति-प्रमाण पत्र एससी कोटे का, निवास प्रमाण पत्र
एवं आधार कार्ड बनवाकर पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर वर्ष 2017 में चयनित हुआ था।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
लोक निर्माण मन्त्री गोपाल भार्गव के गृहनगर में स्वास्थ्य सुविधाओं के हाल,

कोरोना काल मे सामुदायिक  स्वास्थ्य केंद पर डाक्टर से लेकर चौकीदार तक  गायब मिले
मन्त्री भार्गव ने जोर जोर  से  आवाज लगाई कोई है......नही मिला कोई,  चिल्लाते रह गए
कांग्रेस ने बनाया मुद्दा, मन्त्री भार्गव बोले कांग्रेस की यह गैर जिम्मेदाराना राजनीति -



जिसकी शिकायत अज्ञात व्यक्ति द्वारा करने पर 10 वी बटालियन के अधिकारी द्वारा शिकायत की जाँच करने पर पाया गया कि उक्त आरोपी एससी कोटे का ना होकर ओबीसी कोटे का पाये जाने से कमांडेन्ट  सागर के पत्र के आधार पर उक्त आरोपी के विरुद्ध अप0 क्र. 64/19
धारा 420 ताहि का पंजीबद्ध किया गया था। जो आरोपी करीब 02 वर्ष से फरार चल रहा था। जिसे  पुलिस अधीक्षक  के निर्देशन मे थाना मकरोनिया के गठित ठीम सउनि आर.डी. उपाध्याय,आर.अभिषेक कुशवाहा एवं आर. सोनू बघेल को जिला इटावा भेजा गया था। जो उक्त टीम द्वारा आरोपी  को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी से ग्राम नगलामनी जिला इटावा के तहसीलदार का बना हुआ जाति प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड जप्त  किया गया। आरोपी को  न्यायालय सागर के समक्ष पेश गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मकरोनिया निरी जे.पी.ठाकुर,सउनि आर.डी .उपाध्याय, आर.अभिषेक कुशवाहा,आर.सोनू बघेल का विशेष योगदान रहा।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें