Editor: Vinod Arya | 94244 37885

म०प्र०शास्कीय वाहन चालक याँत्रकीय कर्म० संघ के प्रदेश अध्यक्ष का किया गया सम्मान


म०प्र०शास्कीय वाहन चालक याँत्रकीय कर्म० संघ के प्रदेश अध्यक्ष का किया गया सम्मान


सागर ।अल्प प्रवास पर सागर आये म०प्र०शास्कीय वाहन चालक याँत्रकीय कर्म० संघ के प्रदेश अध्यक्ष  साबिर खान का असास्कीय वाहन चालक संघ के अध्यक्ष T महेन्द्र पटेल ने फूल माला पहना कर सागर जिले के सरकारी विभागों में लगे हुए समस्त प्राईवेट वाहन चालकों की तरफ से स्वागत किया एवं श्री पटेल ने अपने साथी वाहन चालकों की समस्याओं से प्रदेश अध्यक्ष को अवगत कराया। उन्होने प्रदेश अध्यक्ष के सामने कुछ माँगे शासन स्तर तक पहुँचाने की बात कही,(1)सरकारी बिभागो में लगे टेक्सी वाहन चालने का विभाग द्वारा लिखित आदेश दिया जाय,(2)वाहन चालक को वाहन मालिक से कलेक्टर दर से वेतन दिलाया जाय(3)वाहन चालक का कम से कम पचास लाख रु का बीमा कराया जाय,(4)सबंधित बिभाग से कम से कम पाँच बर्ष का कार्य अनुबंध कराया जाये।  जिससे वाहन चालक को स्थाई रोजगार मिल सके,और फंड काटा जाए जो भविष्य में बच्चों के पढाई,शादी जैसे कार्यों मे मदद मिल सके ।यह माँगे हल कराने महेन्द्र पटेल ने प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष म० शा० वाहन चालक संघ के पदाधिकारियों के साथ ,उनके सहयोग से अपनी बात मजबूती से रखी,जिसका प्रदेश अध्यक्ष ने भी समर्थन किया की ऐ माँग उचित है,इन्हे उक्त लाभ मिलना चाहिए।


 ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive