सुरखी क्षेत्र में होटल, ढाबा एवं अन्य संदिग्ध स्थानों पर की छापामार कार्यवाही, पौने चार लाख की शराब जब्त #सुरखी_उपचुनाव

सुरखी क्षेत्र में  होटल, ढाबा एवं अन्य संदिग्ध स्थानों पर की छापामार कार्यवाही, पौने चार लाख की शराब जब्त

#सुरखी_उपचुनाव

सागर ।  कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देशन एवं सहायक आयुक्त आबकारी सागर श्रीमती वंदना पाण्डेय के मार्गदर्शन में सुरखी विधानसभा निर्वाचन की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए राजस्व एवं आबकारी विभाग के संयुक्त दल द्वारा सुरखी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले होटल, ढाबा एवं अन्य संदिग्ध स्थानों पर गत दिवस शनिवार को छापामार कार्यवाही की गई।
इस हेतु गठित 05 दलों द्वारा राहतगढ़ एवं सुरखी मार्ग पर संचालित ढाबों और महुआ से बनाई जा रही कच्ची शराब के स्थलों पर की गई कार्यवाही में ग्राम रैपुरा एवं सुरखी स्थित कुचबंदिया टोला से कुल 35 लीटर हाथ भट्टी मदिरा तथा 3500 किलो ग्राम महुआ लाहन बरामद कर प्रकरण कायम किया गया।
राहतगढ़ मार्ग पर संचालित ढाबों पर छापामार कार्यवाही कर सुनील ढाबा मुगरयाउ,वैष्णव ढाबा बेरखेड़ी ,रामू ढाबा बेरखेड़ी ,बालाजी ढाबा बरखेड़ी, लक्ष्य फैमिली रेस्टोरेंट ,अपना ढाबा राहतगढ़ उत्सव ढावा चितौरा, राजा ढाबा देहार पर कार्यवाही कर 153 पाव देशी मदिरा प्लेन, 57 पाव देशी मदिरा मसाला, 08 पाव विदेशी मदिरा, 09 बोतल बीयर बरामद कर कुल 19 प्रकरण आबकारी अधिनियम के तहत कायम किये गए। जप्त शराब की अनुमानित कीमत लगभग 375000 रुपये है।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम

*साप्ताहिक भविष्यफल:  दिनांक 5 अक्टूबर  से 11 अक्टूबर तक*

 *@ ज्योतिषाचार्य  पंडित अनिल पाण्डेय -*

कार्यवाही हेतु गठित दल में संयुक्त कलेक्टर श्री प्रकाश नायक, एसडीएम अमृता गर्ग, एसडीएम श्री जितेंद्र पटेल, एसडीएम श्री मनोज कुमार, एसडीएम श्री आर के पटेल सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री केदार शर्मा, श्री के पी गाँधी आबकारी उपनिरीक्षक श्री रामाश्रय चतुर्वेदी, श्री डी के सिहं, श्रीमती मंजूषा सोनी ,कु रोशनी उरेती श्री शैलेन्द्र मार्को आबकारी आरक्षक श्री एस पी साकेत, श्री के पी नामदेव, श्री ओ पी बैन, श्री प्रमोद दुबे  श्री आर के मिश्रा उपस्थित रहे। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive