....जनता को बताये कि वो सिंधिया को मुख्यमंत्री बनाने वोट मांग रहे है या शिवराज को : पारूल साहू

....जनता को बताये कि वो सिंधिया को मुख्यमंत्री बनाने वोट मांग रहे है या शिवराज को : पारूल साहू

सागर। चौक तो पुरो तो गणेशजी खों पर मैंदरे उचकन लगे थे। ये गोविन्द राजपूत बताये की मुख्यमंत्री की दौड़ में शामिल सिंधिया को समर्थन देने वाले कुल कितने विधायक थे और कितनों ने स्तीफा देकर कमलनाथ सरकार गिराई । यह बात  सुरखी की कांग्रेस प्रत्याशी पारूल साहू ने सेमाढ़ाना में कही। उन्होंने कहा 
 कि गोविन्द राजपूत सुरखी की जनता को यह बताते जाये कि वो अब भाजपा के ज्योतिरादित्य सिंधिया को मुख्यमंत्री बनाने वोट मांग रहे है या शिवराज सिंह चौहान को ताकि जनता के दिमाग की तस्वीर साफ हो जाये क्योकि जनता ने शिवराज का 15 सालाना शासन भी देख लिया और सिंधिया का षडयंत्र करके जनता द्वारा चुनी हुई कमलनाथ सरकार को सौदा करके गिराना भी देख लिया। गोविन्द राजपूत बताये कि यदि सिंधिया मुख्यमंत्री नहीं बन पाते तो क्या वो फिर से सौदा करके पार्टी बदल देगें। 
इस अवसर पर  विधायक तरवर सिंह लोधी बुंदेल सिंह बुंदेला ,दिलीप पटैल, भावना रोहण ,अंकित जैन ,संतोष तिवारी, अशोक कुमार जैन शैलेन्द्र सिंह पीपराए योगेन्द्र सिंह, अनिल सोनी, रक्षा राजपूत, प्रदीप जैन, उमेश हेमराज जगदीश अहिरवार आकाश विश्वकर्मा , अनिल सिंह अमित यादव आनंद पाण्डे, तुलसीराम घोषी आदि उपस्थित थे।
पूर्व मंत्री हर्ष यादव ने जनसम्पर्क के दौरान कहा कि लाखों रूपये की बर्बाद फसलों का सैकड़ा रूपया में बीमा देकर  किसानों को आहत कर रही है भाजपा सरकार । बर्बाद खरीफ फसलों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने ग्राम स्तर पर ब्लॉक स्तर पर तत्काल सर्वे कराकर मुआवजा की मांग हेतु आंदोलन प्रदर्शन किये थे परंतु  मुखिया को सता की लालसा में चुनावी सभाओं और घोषणाओं से फुर्सत ही नही ।
 हर्ष यादव ने कांग्रेस प्रत्याशी पारूल साहू के समर्थन में मर्दानपुर शिकारपुर मसानिया चौकी उमरिया सेमरामेड़ा जमुनिया ढ़ाना क्षेत्र की जनता से संपर्क किया।  इस अवसर पर बाबूसिंह लोधीए श्रीराम पारासर जगदीश यादव रवि यादव विनोद यादव विजयसिंह लोधी जितेन्द्र रोहण हाजी मुन्ना चौधरी ,अशोक घोषी राजा यादव भूरे यादव ,माखन यादव, नरेश यादव, नीलेश पवार आदि उपस्थित थे।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट


सुरखी क्षेत्र में महामंत्री देवेन्द्र तोमर , आनंद तोमर जुबेर खान शैलेष तोमर अवधेश तोमर जुहार पटैल,  कांग्रेस पार्षद  मेहश जाटव  देवेन्द्र महावते वीरेन्द्र महावते सन्नाभाई जान उत्तम अहिरवार आनंद हैला राहुल जाटव अनिल यादव सिध्दार्थ वाल्मीकि ने अलग क्षेत्रो में सम्पर्क किया। 
मुहासा मंडल प्रभारी महासचिव भूपेन्द्र मुहासा ने सिहोरा में कार्यकर्ताओं एवं उपस्थित क्षेत्रीय  जनसमुह को संबोधित करते हुए कहा कि सुरखी का हर व्यक्ति हर कार्यकर्ता अपने आपको कांग्रेस प्रत्याशी मानकर काम करें। सुरखी की जनता ईमानदार एवं खुददार है वह गद्दारो को सबक सिखाना जानती है सुरखी जनप्रतिनिधि ने अपना सौदा किया है पर सुरखी का मतदाता अपना सौदा नही होने देगा। इस अवसर पर  प्रहलाद सिंह मुहासा राजकिशोर राय केदार अहिरवार संतोष अहिरवार प्रेमलाल अहिरवार चंदनसिंह  लोधी राम गोपाल लोधी संतोष नामदेव धनीराम जगदीश अहिरवार अजय राय ओमकार ठाकुर शिवकुमार आदि उपस्थित थें।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें