Editor: Vinod Arya | 94244 37885

अहंकार नही जन-जन की सेवा के संस्कार हैं हमारे : मन्त्री गोविंद राजपूत #सुरखी_उपचुनाव

अहंकार नही जन-जन की सेवा के संस्कार हैं  हमारे : मन्त्री गोविंद राजपूत 

#सुरखी_उपचुनाव

सागर। हंसी आती है, और कुतर्कपूर्ण सोच पर तरस भी आता है, कि उपचुनाव मे 28 मे से सभी सीटें जीतने का ख्वाब देख रही है कांग्रेस, यह उनके शेखचिल्ली जैसे हसीन सपनों से ज्यादा कुछ नही है। जो कभी साकार नही होना है। सब जानते हैं कि कांग्रेस खत्म होने के कगार पर है, अभी साढे़ तीन साल तक भाजपा सत्ताशीर्ष के साथ शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री रहना है। अब वह मजबूत सीएम की छवि के साथ उभरकर आ रहे हैं जनता के रूख से यह स्पष्ट हो चुका है। कांग्रेस का समर्थन करके जनता अपना वोट खराब नही करना चाहती। यह बात राजस्व व परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बिहलहरा में जनसंपर्क के दौरान कही। सुरखी उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी मंत्री श्री राजपूत ने वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मंडी अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह मोकलपुर के साथ सोमवार को बिलहरा सहित मड़खेरा जागीर, पिपरिया, सींगना, आदि गांवो में जनसंपर्क कर धर-धर में भाजपा को  वोट देने आहवान किया।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सुरखी उपचुनाव : चुनाव कार्य मे लापरवाही, तीन बीएलओ को पद से हटाया , वही तीन रोजगार सहायक सेवा से हुए बर्खास्त -

उन्होने कहा कि मेरी छवि को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा झूठी अफवाह फैलाकर जनता को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है। जो परिवार सहित हर वक्त जनता की सेवा मे रहता हो वह अहंकारी कैसे हो सकता है। जनता मेरी भगवान है लगातार 25 साल से सेवा करता आ रहा हूॅं। मानव सेवा मेरा धर्म है और यही हमारे संस्कार है अब संस्कारित पार्टी मे भी आ गया हूंॅ। जनसंपर्क के दौरान लखन सींग, मनीष गुरू, अर्जुन पटेल, राजा बिलहरा सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल रहे। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

कांग्रेस अवसरवादी पार्टी है, भाजपा विकास में विश्वास रखती है: प्रदीप लारिया प्रदेश  उपाध्यक्ष भाजपा

 सुरखी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी मध्य प्रदेश शासन के राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत के समर्थन में  प्रदेश उपाध्यक्ष नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने राहतगढ़ में  जनसंपर्क कर भाजपा को विजय बनाने का आशीर्वाद लिया । जनसंपर्क के दौरान मतदाताओं से चर्चा करते हुए  प्रदीप लारिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता को झूठे आश्वासन देकर अपना स्वार्थ सिद्ध करने वाली अवसरवादी पार्टी है। कांग्रेस का विकास से एवं जनता से कोई लेना देना नहीं है वास्तव में सुरखी विधानसभा क्षेत्र के संपूर्ण विकास भारतीय जनता पार्टी की सरकार एवं भाजपा प्रत्याशी श्री गोविंद सिंह राजपूत के विजय होने पर ही संभव है ।
 जनसंपर्क के दौरान प्रमुख रुप से गंगाराम ठेकेदार अमित राय वृंदावन अहिरवार कालूराम अहिरवार, भगवानदास अहिरवार, विजय सिंह, कल्याण सिंह, धीरज सिंह, सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं आमजन साथ में रहे उक्त आशय की जानकारी पार्टी के संभागीय मीडिया प्रभारी प्रदीप राजोरिया ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive