यह चुनाव विकास के चयन का चुनाव है : मन्त्री भूपेंद्र सिंह
सागर। सुरखी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के
समर्थन में नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बरोदा सागर, सेमरागोपालमन, जैसीनगर, अगरिया, ओरिया, पड़रई, बांसा, सिंगारचोरी, ताजपुर, देवलचोरी, सेमाढाना आदि गांवों में पहुंचकर मतदाताओं से जनसंपर्क कर एवं सभाओं के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी को विजय बनाने का आशीर्वाद लिया ।
मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने मतदाताओं से कहा कि कांग्रेस पार्टी सदैव जनता विरोधी रही है इसका उदाहरण मध्य प्रदेश में पूर्व मे रही 15 माह की कांग्रेस की कमलनाथ की सरकार ताजा उदाहरण है कमलनाथ की सरकार ने मध्य प्रदेश के विकास कार्यों को बंद कर लोकहित की सभी योजनाओं को बंद कर दिया था और भ्रष्टाचार के नए मानक स्थापित किए जा रहे थे l इस कांग्रेसी सरकार में समाज के सभी वर्गों के लोग किसान, गरीब, महिला, युवा बेरोजगार सभी लोग त्रस्त हो गए थे वहीं दूसरी ओर वर्तमान की मध्य प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार में अपने अल्प समय में 6 माह में लोक कल्याण की सभी योजनाओं को चालू कर लोगों को लाभ दिलाने का कार्य भारतीय जनता पार्टी की सरकार कर रही है भारतीय जनता पार्टी की सरकार में प्रदेश में एवं सुरखी विधानसभा क्षेत्र में विकास की नई इबारत लिखी जा रही है l श्री भूपेंद्र सिंह ने मतदाताओं से कहा कि यह चुनाव सामान्य चुनाव नहीं है इस चुनाव से प्रदेश के संपूर्ण विकास एवं सुरखी विधानसभा क्षेत्र के संपूर्ण विकास का चयन होगा ।
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
https://www.facebook.com/तीनबत्ती-न्यूज़-कॉम-107825044004760/
ट्वीटर फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB
https://twitter.com/weYljxbV9kkvq5Z?s=08
वेबसाईट
www.teenbattinews.com
श्री भूपेंद्र सिंह जी ने मतदाताओं को भरोसा दिलाते हुए कहा कि सुरखी विधानसभा से मेरा बरसों पुराना संबंध है उन्होंने कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाये जिससे क्षेत्र में 2-2 मंत्री कार्य करेंगे l जिससे लोगों की समस्या का तत्परता से निराकरण होगा और क्षेत्र में संपूर्ण विकास की गंगा बहेगी।
जनसंपर्क में भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र सिंह मोकलपुर, डॉक्टर सुशील तिवारी, सुखदेव मिश्रा, विधायक श्यामा जी, जितेंद्र सिंह, लक्ष्मण सिंह, उमेश सिंह, हेमंत जी एवं सेक्टर के प्रभारी एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं आमजन साथ में रहे l
----------------------------
www.teenbattinews.com
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें