Editor: Vinod Arya | 94244 37885

डॉक्टर की पर्ची के बगैर नहीं मिलेगा रेम्डिसिविर इंजेक्शन


डॉक्टर की पर्ची के बगैर नहीं मिलेगा रेम्डिसिविर इंजेक्शन

सागर जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एमएस सागर ने जिले के समस्त मेडिकल संचालकों की बैठक आयोजित की। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी अपने-अपने मेडिकल स्टोर पर रेम्डिसिविर इंजेक्शन उपलब्धता की जानकारी प्रदर्शित करें। जानकारी में रेम्डिसिविर इंजेक्शन का मूल्य एवं मोबाइल नंबर, नाम सहित फ्लेक्स बोर्ड पर अंकित करें।

डॉक्टर सागर ने बताया कि,कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देश पर यह बैठक आयोजित की गई थी।बैठक में निर्देश दिए गए कि, डॉक्टर की पर्ची के बिना कोई भी मेडिकल संचालक इंजेक्शन का विक्रय नहीं करेगा। साथ ही इंजेक्शन का रिकार्ड भी संधारित करेगा। उन्होंने बताया कि, समस्त मेडिकल संचालकों को स्टोर के मुख्य गेट पर यह फ्लेक्स चस्पा करना होगा और प्रतिदिन जानकारी प्रस्तुत करना होगी। 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive