Editor: Vinod Arya | 94244 37885

.... अपनी तकदीर और तस्वीर बदली है सुरखी की नही : पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया #सुरखी_उपचुनाव

.... अपनी तकदीर और तस्वीर बदली है सुरखी की नही : पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया

#सुरखी_उपचुनाव

सागर। म.प्र. कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  कमलनाथ की आगामी 12 अक्टूबर को जैसीनगर मे आयोजित विशाल आमसभा को सफल बनाने जिला कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण/शहर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए सुरखी विधानसभा प्रभारी लखन घनघोरिया ने कहा कि अब तक गोविन्द राजपूत ने अपनी तकदीर और तस्वीर बदली है सुरखी की नही ।यह बात उन्होने स्वयं यह कहकर कही कि अब सुरखी की तकदीर और तस्वीर बदलेगें। भाजपा के तमाम प्रत्याशी रूपयों की दम पर चुनाव जीतना चाहते है । सभी मंडलम प्रमुख तथा प्रभारीगण अपनी जबावदारी संभाल ले तो कमलनाथ जी की आमसभा सहित चुनाव जीतना कोई मुश्किल काम नहीं। 
सहप्रभारी तेदूखेड़ा विधायक संजय शर्मा ने कहा कि सभी जुट जाये तो सुरखी का चुनाव हम सरलता से जीत सकते है। आज सारी परिस्थितिया भाजपा के विरोध में है कोरोना काल में नौजवान बेरोजगार हुआ, आम जनता ठगी गयी और मजदूरों ने हजारों कि.मी. पैदल यात्रा कर अपने घर का मुह देखा है किसान की खरीफ की फसलों का ना सर्वे हुआ ना मुआवजा मिला बीमा रशि भी एक चौथाई दर से मिल रही है एवं वही 5-10 रूपयें भी खातों में पहुचे है।  केन्द्रीय कृषि कानून से किसान भारी नाराज है जनता अब केवल और केवल कांग्रेस से आस लगाये है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट

बैठक को पूर्व सांसद आनंद अहिरवार ने कहा कि सुरखी के कांग्रेस कार्यकर्ता ने अब धर्य और साहस का परिचय दिया ह ैअब आगामी 12 अक्टूबर से वोटिंग तक हम सबको कार्यकर्ता का साथ देना चाहिए। कार्यकारी अध्यक्ष  सुरेन्द्र चौधरी ने  कहा कि प्रशासन कमलनाथ की सभा पर आयोग की पांवदिया लगायेगा पर हमें अपने नेता को सुनने के लिए बैकल्पिक व्यवस्थायें करना होगी।
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रेखा चौधरी वरिष्ठ कांग्रेसी जीवन पटैल अरूणोदय चौबे, प्रभुसिंह ठाकुर, नारायण प्रजापति, तरवर लोधी, त्रिलोकी कटारे, पूर्व विधायक रामलखन पटैल, जगदीश यादव, इंजी. बृजबिहारी पटेल, श्याम सराफ, रणधीर सिंह ठाकुर, प्रभुमिश्रा, अशोक भारद्वाज, कुसुम सुरभि, हाजी मुन्ना चौधरी,  वीरेन्द्र गौर, सुरेन्द्र सुहाने, दिलाप पटेल, गौरव पटैल, राकेश सरवैया, शौकत अली, अजीत सिंह भैंसा,  बाबूसिंह ने संबोधित  किया बैठक में मंच संचालन, रवि सोनी, आशीष ज्योतिषी ने संयुक्त रूप से किया।
बैठक के पश्चात् प्रभारी लखन घनघोरिया, संजय शर्मा, रामलखन पटेल, तरवर लोधी, बृजबिहारी पटैल, की उपस्थिति में मंडल प्रभारी जगदीश यादव, रेखा चौधरी, त्रिलोकी कटारे, राजू राठौर, मुन्ना चौबे, गिरीश पटैरिया, महेन्द्र यादव, दीपक राजौरिया, अमित रामजी, मुकुल पुरोहित, भूपेन्द्र मोहासा, राजकुमार पचौरी, कमलेश साहू गढ़ाकोटा, श्रीराम पारासर, सुरेन्द्र चौबे, प्रदीप राय से वन-टू-वन चर्चा हुई समस्या पूछी।
इस अवसर पर संदीप सबलोक शरद पुरोहित दीनदयाल तिवारी गोवर्धन रैकवार कमलेश साहू सुनील जैन ठेकेदार राकेश सरवैया पुरषोत्त्म कोरी केदारनाथ मास्टर अवधेश तोमर मानसिंह चौधरी नरेन्द्र मिश्रा दीपक दुबे मिन्टे दीक्षित राशिद खान अनुराग मिश्रा देवेन्द्र पटैल सिंटू कटारे रामकुमार पचौरी सीवी तिवारी लक्ष्मी नारायण सोनकिया गुरूजीत अहलूवालिया लीलाधर सूर्यवंशी सन्ना भाई जान प्रदीप गुप्ता सीमा चौधरी डॉ. किरणलता  रजिया खान शरद जैन नाथराम मरावी राममनोहर रावत तुलाराम अहिरवार मनोज सोनवार विजय साहू राकेश राय बलवंत बुंदेला दीपक सिंधई निखिल चौकसे अतुल नेमा राम शर्मा राजेश्वर सेन उत्तम तायडे प्रदीप जैन जाहिद ठेकेदार जित्तू खटीक फिदोश कुरैशी प्रशांत पारासर चैतन्य पांडे, सुयश पांडे,  मनु सोनी आदि कार्यकर्ता उपस्थित हुये।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive